scorecardresearch
 

Mumbai Rain: दफ्तरों में छुट्टी, सब-वे भरे, लोकल ट्रेन सेवा ठप, पढ़ें 10 Updates

मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक पर कई फीट पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण सड़के करीब 3 फीट तक लबालब पानी से भर गईं हैं. इस बीच मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है तो वहीं बीएमसी ने बारिश को देखते हुए छुट्टी का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Mumbai Rain Today 23 September( Photo-Mangesh Ambre)
Mumbai Rain Today 23 September( Photo-Mangesh Ambre)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में भारी बारिश से कई जगह जलभराव
  • कई इलाकों में सड़कों पर 3 फुट तक भरा पानी
  • मुंबई में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी

मुंबई में मंगलवार देर रात तक से जारी जोरदार बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक सब जलमग्न होने के कारण लोकल ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हैं. सड़कों पर जगह-जगह जलभराव के बीच गाड़ियां फंसी हुई हैं. मूसलाधार बारिश से कई वकिंग सर्कल इलाके में सड़कों पर तालाब और समंदर जैसा मंजर दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं मुंबई बारिश के बड़े अपडेट्स.

Advertisement

> लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हैं.

>लोकल की रफ्तार पर भी भारी बारिश का असर पड़ा है. बारिश की वजह से सेंट्रल और हार्बर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. 

> भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया है. जलजमाव की वजह से सब-वे को बंद कर दिया गया है.

> बारिश और जलभराव की वजह से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में आज एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी ऑफिस बंद रहेंगे. 

>  मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए बीएमसी के लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के निर्देश दिए हैं. बीएमसी ने कहा कि ज्यादा जरुरी ना हो तो घर से ना निकलें. 

Advertisement

> मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करके जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देने के साथ उन रास्तों से ना आने-जाने की सलाह दी है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है.

> मूसलाधार बारिश से भारी जलभराव की स्थिति के बीच यात्री सायन रेलवे स्टेशन पर फंस गए. बारिश से स्थिति ऐसी बिगड़ी कि प्लेटफार्म तक पानी भर गया.

> जलभराव के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए तो कुछ गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है.

>मुंबई में बारिश के बाद हालात को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर आज कई इलाकों का दौरा करेंगे और जलजमाव के हालात का जायजा लेंगे.

> मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

 

Advertisement
Advertisement