देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बारिश के कारण बुरा हाल है. मायानगरी में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कें मानो समंदर बन गई हैं. ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों से पानी ऐसे बरस रहा है कि कोई झरना हो. और सड़कें भी जाम हैं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में बारिश की वजह से कुछ इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लोकल ट्रेन भी रुक-रुक कर चल रही हैं.
बारिश के कारण किस तरह मायानगरी का बुरा हाल है और कैसे मुंबईकर इस मुश्किल का सामना कर रहे हैं, यहां देखें...
मायानगरी मुंबई में बारिश की वजह से लगातार जाम लग रहा है. आम लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सड़कों पर कई किमी. लंबा जाम लग रहा है.
#MumbaiRains मुंबई मेरी जाम, ट्रैफिक से हुआ मुंबई का बुरा हाल@pankajcreates #MumbaiTraffic pic.twitter.com/QwxZzl3JRc
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
मुंबई के कुछ क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया है, कई जगह जहां पर सबवे से निकलने की व्यवस्था है. वहां लोग बीच में फंस जा रहे हैं, ऐसे में मुंबई की सड़कों पर बचाव कार्य के लिए भारतीय नेवी भी उतर गई है.
Indian nevy Rescue boat .@IndianNV #MumbaiRain #MumbaiRainsLiveUpdate #MumbaiTraffic pic.twitter.com/GYADTeNf77
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
मुंबई एयरपोर्ट के पास मीठी नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ये नदी एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब है. पानी के बढ़ते स्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
NEAR AIRPORT - मीठी नदी के जल स्तर बढ़ा ।#MumbaiRainsLive #MumbaiRains #MUMBAITRAFFIC #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE @MYBMC #MUMBAITRAFFIC pic.twitter.com/rqlAXvXTYP
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
मुंबई की बारिश में एक नज़ारा ऐसा भी दिखा जहां पर महंगी गाड़ी पानी में फंस गई और कम पैसों की गाड़ी आसानी से निकल गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक जगुआर सब-वे में फंस गई है तो वहीं दूसरी ओर एक बोलेरो आसानी से पानी से निकल गई.
BOLERO VS JAGUAR AT AIROLI IN HEAVY RAINFALL .
#MUMBAIRAINS @mybmc #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE #MumbaiTraffic pic.twitter.com/MMaEBgzNe6
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
बॉलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भी बारिश का असर दिख रहा है. क्योंकि अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
JUHU - एक्टर अमिताभ बच्चन के घर के बहार भी भरा पानी। @SrBachchan #MumbaiRains @mybmc #MumbaiRain #MumbaiTraffic #MumbaiRainlive pic.twitter.com/1rnkxifLE4
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
जब काम नहीं आई टैक्सी और गाड़ी, तो पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए काम आया ट्रैक्टर. ये वीडियो मुंबई के वसाई इलाके का है.
VASAI जब नहीं चला रिक्शा और टैक्सी तो आया बचने ट्रैक्टर। #MUMBAITRAFFIC #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE @mybmc
#MUMBAITRAFFIC #MumbaiRains #MumbaiRainsLiveUpdates pic.twitter.com/kfoFsksQXT
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
मुंबई के वडाला क्षेत्र में एक बहुमंजिला बिल्डिंग कुछ झरने की बन गई. वडाला में मुंबई की बहुमंजिला छत पर पानी भर गया और ऊपर से पानी कुछ इस तरह गिर रहा है कि मानो झरना हो.
#Waterfall in #Mumbai#MumbaiRains pic.twitter.com/EJr9F3TudO
— Mohit Grover || موحِت گرو ور || मोहित ग्रोवर || (@mohitgroverAT) September 5, 2019
गौरतलब है कि भारी बारिश का असर मुंबई के एयरपोर्ट भी दिखा जहां 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 280 उड़ानों में देरी हुई. बुधवार रात 11.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर 24 विमान फंसे रहे. काफी कोशिश के बाद 10.30 और 11.10 के बीच मात्र 5 विमान अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर सके.