मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड की चेतावनी के बीच पूरी मुंबई एक तरह से ठप हो गई है. रेल, हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है साथ ही कई जगहों पर काफी जलभराव हो गया है. ऐसे हालात में राज्य के सीएम देवेंद्र फड़णवीस काफी मुस्तैदी से पूरे हालात का जायजा ले रहे है. सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा उच्च अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. राज्य में बारिश से निपटने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से खुद सीएम ने पुलिस अधिकारियों से बात कर हालात की जानकारी ली.
सीएम को कंट्रोल रूम से फोन मिलाते देख वहां मौजूद सभी अधिकारी और सक्रिय हो गए. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर पूछा कि कहीं कोई घायल तो नहीं हुआ है और वहां बारिश से कैसे हालात हैं. सीएम को फोन करते देख वहां खड़े मीडियाकर्मी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे.
इससे पहले सीएम फड़ननीस पुलिस कंट्रोल रूम मुंबई की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते भी दिखे. उन्होंने मुंबई वासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है. 'आजतक' से खास बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार हालात से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पल-पल की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल यातायात बहाल होने के बाद ट्रैफिक की समस्या से निपटने में आसानी होगी. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है.
महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस ने बताया कि NDRF औप नेवी को तैयार रखा गया है और जरुरत पड़ने पर जल्द से जल्द उनकी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने इतनी भारी बारिश की उम्मीद नहीं की थी और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हालात नियंत्रण में हैं.CM @Dev_Fadnavis taking review at #BMC Disaster Management Control Room#MumbaiRains pic.twitter.com/SqANeSCMcs
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 29, 2017