उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राज बब्बर का फिल्मी दुनिया और मायानगरी मुंबई से पुराना नाता रहा है. राजनीति के साथ-साथ वह आज भी फिल्मों में काम करते रहते हैं. मुंबई के पॉश जुहू इलाके में उनका अपना आशियाना भी है. राजबब्बर को बुधवार सुबह मुंबई जाना था, लेकिन उनके घर के बाहर सड़क पर 4 फ़ीट पानी भर गया है, जिससे घर में दाखिल हो पाना मुश्किल है.
मुंबई में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव है. राजबब्बर को अपना फ्लाइट का टिकट कैंसिल कराना पड़ा, क्योंकि वह मुंबई एयरपोर्ट तो जा सकते थे, लेकिन घर नहीं पहुंच पाते. राजबब्बर ने इस मुद्दे पर 'आजतक' को बताया कि, 2005 में भी ऐसा ही बुरा हाल था, जिसके बाद सरकार ने खास व्यवस्था की थी. उसके इतने साल बाद तक सब ठीक चलता रहा लेकिन एक बार फिर से मुंबई के हालात खराब हैं. उन्होंने कहा कि बारिश तो हर साल आती रही है लेकिन सरकार को इसके लिए पुख्ता तैयारी करनी चाहिए थी.
राजबब्बर ने मुंबई की खस्ता हालात के लिए महाराष्ट्र सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र सरकार का ध्यान कहीं और रहा है, इसलिए परेशानी इतनी बढ़ गई. अगर सरकार 2005 से सबक सीखते हुए हालात पर पूरी तरह नज़र रखती तो बारिश के बावजूद हालात काबू में रह सकते थे. लेकिन मौजूदा सरकार हालात पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.