scorecardresearch
 

मुंबई की जानलेवा बारिश पर संजय राउत के शेर, लोगों ने किया ट्रोल

जिस वक्त मुंबईकर ये सब झेल रहे हैं, उसी वक्त शिवसेना के सांसद और बड़े नेता संजय राउत को शायरी याद आ रही है. मंगलवार सुबह ट्विटर पर उन्होंने एक शायरी साझा की, जिसका ताल्लुक बारिश से ही है.

Advertisement
X
Sanjay raut (Photo: Facebook Profile)
Sanjay raut (Photo: Facebook Profile)

Advertisement

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश से आम लोगों का बुरा हाल है. जगह-जगह जाम लगा है तो वहीं लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. लेकिन जिस वक्त मुंबईकर ये सब झेल रहे हैं, उसी वक्त शिवसेना के सांसद और बड़े नेता संजय राउत को शायरी याद आ रही है. मंगलवार सुबह ट्विटर पर उन्होंने एक शायरी साझा की, जिसका ताल्लुक बारिश से ही है.

संजय राउत ने लिखा, ‘कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूंदों की भी, वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुंचने के बाद!’

 

संजय राउत के इस शेर के मायने निकालें तो कुछ ऐसा ही समझ आता है कि वह इस बारिश का भी बचाव कर रहे हैं. और यही बात लोगों को सोशल मीडिया पर रास नहीं आई. उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए कई लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई और इस बयान को असंवेदनहीन करार दिया.

Advertisement

 

एक यूजर ने इस शेर पर कमेंट किया कि यह एक शर्मनाक बयान है. दूसरी ओर एक व्यक्ति ने लिखा कि बेशर्मी की हद है, एक ओर तो मुंबईकर मुसीबत झेल रहे हैं और इन्हें शायरी सूझ रही है. साथ ही कई लोगों ने तंज कसते हुए लिख दिया कि मुंबई के लोगों की भी कुछ मजबूरियां होंगी, वरना आपको कोई नहीं चुनता.

गौरतलब है कि संजय राउत के इस कमेंट पर लोगों का गुस्सा इसलिए भी फूट रहा है क्योंकि BMC एक बार फिर लोगों की सहायता करने में नाकाम रही है. बता दें कि पिछले काफी समय से BMC पर शिवसेना का ही राज चल रहा है.

सोमवार रात को तेज बारिश के कारण तीन क्षेत्रों में दीवार ढह गई थी. ये हादसे मलाड, कल्याण और पुणे में हुए थे. इनमें 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर मलाड सब-वे में एक स्कॉर्पियो डूब गई. दम घुटने से इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement