scorecardresearch
 

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Today: मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को मौसम की पहली भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव देखा गया.

Advertisement
X
Mumbai Rains Today
Mumbai Rains Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में आज भी जारी रहेगी बारिश
  • हिंदमाता, परेल, कालाचौकी में पानी भरा

Mumbai Weather Today: मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहरभर में ट्रेन और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कुर्ला, चेंबूर, सायन, दादर और अंधेरी सहित मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग (IMD) ने एक और दो जुलाई को शहर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को मौसम की पहली भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव देखा गया.

हिंदमाता, परेल, कालाचौकी, हाजी अली, डॉकयार्ड रोड, गांधी मार्केट और बांद्रा जैसे क्षेत्रों में कई सड़कों पर पानी भर जाने के कारण सड़क यातायात या तो धीमा हो गया या फिर कई जगह बंद भी हो गया. पानी के भारी प्रवाह और बाढ़ के कारण, बीएमसी ने पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी मेट्रो को यातायात के लिए बंद कर दिया.

Mumbai Rains
Mumbai Rains

भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. कई जगहों पर लोगों को घुटने भर पानी से गुजरते देखा गया और कई वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक गुरुवार को 119.09 मिमी बारिश हुई, पश्चिमी उपनगरों में 78.69 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 58.40 मिमी बारिश हुई.

Advertisement

शहर में लगातार बारिश के बीच कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत ढहने की दो घटनाएं हुई हैं.  हालांकि, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कोई भी इस घटना की वजह से हताहत नहीं हुआ है. लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

(इनपुट- एजाज खान)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement