मायानगरी मुंबई में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश आई है. शुक्रवार को हुई बारिश ने मुंबई नगरपालिका की एक बार फिर से पोल खोल दी है. एक से दो घंटे की बरसात में ही सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया है. अब इसी पानी की वजह से सड़कों पर जाम भी लग रहा है. यहां वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर तो काफी लंबा जाम है और सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं.
इतना ही नहीं बोरिवली, नरिमन प्वाइंट, अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली इलाकों में भी पानी भर गया है. लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं. इसके अलावा लोग ये भी बता रहे हैं कि इस वक्त कहां पर जाम लगा है और कहां पर अधिक पानी भरा हुआ है. ऐसे ही कुछ ट्वीट से समझें क्या है अभी की ताजा स्थिति...
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस पर लगा भीषण जाम, सैकड़ों गाड़ियां फंसी
बोरिवली से नरिमन प्वाइंट के बीच भीषण जाम, यहां 40 किमी. के सफर के लिए ढाई घंटे का समय लग रहा है.Maharashtra: Traffic crawls on Western Express Highway as Mumbai receives heavy rainfall. pic.twitter.com/gk5JmvBCo7
— ANI (@ANI) June 28, 2019
ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के मुलुंद इलाके में लगा भीषण जाम.This can only happen in Mumbai. #MumbaiRains#MumbaiTraffic pic.twitter.com/bS1Z7sx6Cd
— Karan Gupta (@GuptaKaran971) June 28, 2019
सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लग रहा भीषण जाम.Traffic jam with on set of monsoon in mumbai on eastern express mulund onward at 10.34 am so under prepared is administration. pic.twitter.com/nNFlCXNmhH
— Biswajit Sarkar (@Biswaji24907689) June 28, 2019
चेंबूर में सड़कों पर भरा पानी, BMC ने शिकायत का दिया जवाब.Finally rain here in full thrust !!! Reason for traffic jam on #WEH near airport #MumbaiRains @SkymetWeather @RidlrMUM pic.twitter.com/1HeUZ0pInR
— Shruti (@shruti_tupkari) June 28, 2019
We understand your concern. Thank you for informing us. This will be resolved at the earliest by @mybmcWardMW
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 28, 2019
Thank you for reaching out to us. We have requested @mybmcwardKW to attend this as this come under their area.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 28, 2019
मुंबई के अंधेरी सबवे इलाके के पास भी बारिश की वजह से भीषण जाम लग रहा है.
For latest update on mobile SMS