देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बारिश से बुरा हाल है. लगातार बारिश होने के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. ऐसे वक्त में जब मुंबई पुलिस और नगर पालिका आम लोगों की मदद करने में जुटी है, वहीं एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां साकीनाका पुलिस स्टेशन में घुटनों तक बारिश का पानी भर गया है. पुलिसवाले खुद थाने में पानी में आधे डूबे हुए काम करते दिख रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी ANI की तरफ से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में पानी घुस गया है. ये पानी इतना है कि किसी भी व्यक्ति के घुटनों तक पहुंच रहा है. ऐसे में थाने में काम करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा है.
#WATCH Maharashtra: Water enters Sakinaka Police Station in Mumbai. Several parts in the state are facing waterlogging and flooding due to heavy rainfall. #MumbaiRain pic.twitter.com/GwuTwGJEpH
— ANI (@ANI) July 2, 2019
दरअसल, ये हाल सिर्फ पुलिस स्टेशन का ही नहीं है. बल्कि पूरे शहर का ही ये हाल है, फिर चाहे वह सड़क हो, एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो या फिर आम लोगों का घर. मुंबई में बारिश की वजह से लोगों के घरों में, बिल्डिंगों में पानी भर गया है.
सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस तरह के वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि जमा होता पानी आम मुंबईकरों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है. दूसरी ओर BMC भी लोगों की मदद करने में जुटी है. शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने भी बयान दिया है कि BMC के पास अच्छी मशीनें हैं लेकिन बारिश काफी ज्यादा हो गई है इसलिए मुश्किलें बढ़ रही हैं.
बारिश की वजह से मुंबई के मलाड, कल्याण और पुणे शहर में ज्यादा बारिश की वजह से दीवारें भी गिर गई थीं. दीवार ढहने की वजह से कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों हालचाल लिया था. मुख्यमंत्री ने BMC के दफ्तर पहुंचकर भी हालात का जायजा लिया था.