scorecardresearch
 

मुंबई: बारिश जल-जमाव की वजह से वॉटर प्यूरिफिकेशन प्लांट में घुसा पानी, BMC की अपील- उबालकर पानी पिएं लोग

मुंबई भारी बारिश और जलजमाव की वजह से बेहाल है. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि पीने से पहले पानी उबालें. भांडुप स्थित वॉटर प्यूरिफिकेशन प्लांट में बारिश का पानी घुस गया था, जिसके बाद पानी के प्रदूषित होने की आशंका बढ़ गई है.

Advertisement
X
मुंबई की सड़कों पर भारी बारिश के बाद जमा हुआ पानी (फोटो-PTI)
मुंबई की सड़कों पर भारी बारिश के बाद जमा हुआ पानी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉटर प्यूरिफिकेशन कॉम्प्लेक्स में घुसा पानी
  • फिल्टर, पम्पिंग सिस्टम भी हुए प्रभावित
  • भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, भारी बारिश और जलजमाव की वजह से बेहाल है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई (Mumbai) के निवासियों को पीने से पहले पानी (Drinking Water) उबालने के लिए कहा है क्योंकि भारी बारिश और जलजमाव की वजह से वॉटर प्यूरिफिकेशन कॉम्प्लेक्स में भी पानी भर गया है. बीएमसी की अपील है कि लोग पानी उबालकर पिएं. वॉटर प्यूरिफिकेशन प्लांट मुंबई के भांडुप (Bhandup) में है, जो पूरी तरह से जलभराव के बाद ठप हो गया था.

Advertisement

भारी बारिश की वजह से वॉटर सप्लाई भी बाधित हो गई थी लेकिन रविवार को इसे दुरुस्त कर लिया गया. बीएमसी का कहना है कि भले ही वॉटर सप्लाई शुरू हो गई है, लोग पीने के लिए पानी उबालें. पानी में प्रदूषण फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है.

बीएमसी का कहना है कि प्लांट से पानी निकालने और उसकी मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. पंपिंग सिस्टम को साफ किया जा चुका है. प्लांट का निरीक्षण कर जरूरी मरम्मत भी की गई है. सभी जरूरी तकनीकी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. पंपों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है. जैसे ही प्लांट शुरू हुआ, पश्चिमी उपनगरों सहित शहर के कई हिस्सों में रविवार शाम से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

मुंबई में आसमानी कहर से डूबे कई इलाके, बादल फटा, भारी बारिश में अब तक 24 लोगों की मौत 

Advertisement

वॉटर सप्लाई सर्विस हो गई है बहाल

भांडुप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कई चरणों में काम कर रहा है. मुंबई के उन इलाकों में पानी की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है जहां शाम को पानी की आपूर्ति की जाती है. बीएमसी के मुताबिक रविवार को भांडुप वॉटर प्यूरिफिकेशन प्लांट में मूसलाधार बारिश के बाद पानी भर गया था.

 

पंपिंग प्लांट में भी घुसा पानी

पानी भरने की वजह से फिल्टर और पंपिंग प्लांट के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बंद करनी पड़ी. यही वजह रही कि मुंबई महानगर क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में बिजली और जल आपूर्ति बाधित रही. बीएमसी लगातार स्थानीय लोगों से अपील कर रहा है भांडुप वॉटर प्लांट फिर से काम कर रहा है. तेजी से इसे ठीक किया जा रहा है लेकिन पानी की आपूर्ति की बहाली के बाद भी लोग पानी को उबालकर इस्तेमाल करें. 

 

Advertisement
Advertisement