scorecardresearch
 

Mumbai corona update: मुंबई में काबू में आया कोरोना! 24 घंटे में 1,857 नए मामले

संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 96 प्रतिशत हो गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में 21,142 हुई कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या
  • 24 घंटों में कोरोना से 11 लोगों की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की रफ्तार काबू में आती दिख रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Mumbai Coronavirus Case) के 1,857 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21,142 हो गई है. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 503 मरीज ठीक भी हुए हैं. संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 96 प्रतिशत हो गया है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
जहां एक तरफ कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं, शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट लगातार अपने पैर पसार रहा है. रविवार को बीएमसी अधिकारी ने बताया कि कोविड 19 के 89 प्रतिशत सैंपल्स में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस बारे में बीएमसी के सुरेश ककानी ने कहा, कुल 363 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 320 सैंपल्स जो कि कुल आंकड़े का 89 प्रतिशत है, जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. वहीं बाकी 30 जो कि 8 प्रितशत है में डेल्टा का वैरिएंट पाया गया.

Advertisement

बच्चों के स्कूल भी खुले
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में 24 जनवरी से पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है. 

 

Advertisement
Advertisement