scorecardresearch
 

Mumbai Corona Cases: मुंबई में काबू में आता दिखा कोरोना, 24 घंटे में 960 नए केस

संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हो गया है.

Advertisement
X
मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. (फाइल फोटो)
मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में 9,900 हुए कोरोना के एक्टिव केस

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की रफ्तार काबू में आती दिख रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Mumbai Coronavirus Case) के 960 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9,900 हो गई है. 

Advertisement

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 1,837 मरीज ठीक भी हुए हैं. संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है.

उधर, महाराष्ट्र के ही पुणे में आज 3,762 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में यहां 14 संक्रमितों की मौत भी हुई है. साथ ही इस दौरान 7,953 मरीज ठीक भी हुए हैं. पुणे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पहुंच गई है.

बच्चों के स्कूल भी खुले
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में 24 जनवरी से पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है. 

Advertisement

डरा रहे मौतों के आंकड़े

देश में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर तेजी से घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पिछले 10 दिन में कोरोना से 6 हजार 654 मरीजों की मौत हो चुकी है. हर दिन औसतन 650 मरीजों की मौत हुई है.   हालांकि, अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि ये मौतें उस समय की हैं जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. इसलिए माना जा सकता है कि मौतों के ग्राफ में गिरावट आने में कुछ समय और लग सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement