
कोरोना महामारी की तीसरी लहर में सोमवार को पहली बार मुंबई में 100 से भी कम COVID-19 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 96 नए केस और एक मौत दर्ज की गई. अब मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,415 हो गई है.
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 17 अप्रैल 2020 के बाद पहली बार 96 केस मुंबई में निकले हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में किए गए 16, 476 टेस्ट में से 96 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 188 मरीज कोरोना को हराकर ठीक भी हुए. इस तरह रिकवरी दर 188 मुंबई में 98 फीसद दर्ज की गई.
वहीं, मायानगरी में इस महामारी के दौरान अब तक 10 लाख 55 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 लाख 34 हजार 681 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. साथ ही अब तक 16 हजार 688 मौतें दर्ज की गई हैं.
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर 1% से भी कम हो गई है. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कुल 360 कोविड पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.94% रह गई है. इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2281 हो गई है.
बता दें कि भारत में कोरोना का ग्राफ अब लगातार नीचे गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में 11 हजार 621 नए केस सामने आए हैं. वहीं 232 लोगों ने कोरोना ने जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में 34,045 लोगों ने कोरोना को हराया.