scorecardresearch
 

Mumbai Corona Cases: मुंबई में आज 100 से भी कम कोरोना केस, रिकवरी रेट 98%

Mumbai Corona Cases: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 100 से भी कम यानी 96 नए केस सामने आए. इस दौरान एक मौत दर्ज की गई.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में कोरोना के सोमवार को 96 केस निकले
  • पिछले 24 घंटे में 1 मौत दर्ज की गई

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में सोमवार को पहली बार मुंबई में 100 से भी कम COVID-19 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 96 नए केस और एक मौत दर्ज की गई. अब मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,415 हो गई है.

Advertisement

सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 17 अप्रैल 2020 के बाद पहली बार 96 केस मुंबई में निकले हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में किए गए 16, 476 टेस्ट में से 96 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 188 मरीज कोरोना को हराकर ठीक भी हुए. इस तरह रिकवरी दर 188 मुंबई में 98 फीसद दर्ज की गई. 

वहीं, मायानगरी में इस महामारी के दौरान अब तक 10 लाख 55 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 लाख 34 हजार 681 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. साथ ही अब तक 16 हजार 688 मौतें दर्ज की गई हैं.
 

उधर,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर 1% से भी कम हो गई है. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कुल 360 कोविड पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.94% रह गई है. इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2281 हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि भारत में कोरोना का ग्राफ अब लगातार नीचे गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में 11 हजार 621 नए केस सामने आए हैं. वहीं 232 लोगों ने कोरोना ने जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में 34,045 लोगों ने कोरोना को हराया.  

 

Advertisement
Advertisement