scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त किया 10 किलो से अधिक गोल्ड, कीमत 8.47 करोड़

मुंबई कस्टम विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार अलग ऑपरेशंस में 8.47 करोड़ रुपये की कीमत का 10 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. यहां सोने को डस्ट के रूप में ले जाया जा रहा था.

Advertisement
X
मुंबई एयरपोर्ट (file photo)
मुंबई एयरपोर्ट (file photo)

मुंबई कस्टम विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार अलग ऑपरेशंस में 8.47 करोड़ रुपये की कीमत का 10 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. इसके बाद मामले में तीन निजी हवाई अड्डे के कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी.

Advertisement

 उन्होंने कहा कि ये जब्तियां 13 से 15 मार्च के बीच की गईं और कुछ आरोपियों ने अपने कपड़ों और अंडरगार्मेंट्स में कीमती धातु छिपा रखी थी. ऑपरेशन की डीटेल देते हुए, एक कस्टम अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी कर्मचारी को रोका गया और उसकी पैंट की जेबों में 2.8 किलोग्राम 24 कैरेट गोल्ड डस्ट से भरे छह अंडाकार आकार के कैप्सूल पाए गए, जिनकी कीमत 2.27 करोड़ रुपये है.
 
अधिकारी ने बताया कि बाद में व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी जब्ती में इंटरनेश्नल डिपार्चर एरिया में काम करने वाले एक अन्य निजी कर्मचारी को रोका गया. उसके पास से सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मोम के रूप में 2.9 किलोग्राम प्योर गोल्ड डस्ट पाई, जिसकी कीमत 2.36 करोड़ रुपये है, जिसे सात अंडाकार कैप्सूल में रखा गया था और उस व्यक्ति के अंडरगारमेंट्स में छिपाया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
तीसरे ऑपरेशन में, हवाई अड्डे पर एक अन्य निजी कर्मचारी को पकड़ा गया और उसके अंडरगारमेंट्स में छिपाकर रखे गए 1.6 किलोग्राम 24 कैरेट गोल्ड डस्ट के दो पाउच बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के बाद, कर्मचारी और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

अन्य मामले में, कस्टम ऑफिसर्स ने एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के टॉयलेट और पेंट्री के कचरे से भरे बैगों की तलाशी के दौरान दो काले रंग के पाउच पाए, जिनमें 3.1 किलोग्राम शुद्ध गोल्ड डस्ट मोम के रूप में था, जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement