लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्वच्छता मुहिम में योगदान दिया. सफाई अभियान की पीएम की मुहिम में सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ रस्मअदायगी नहीं की बल्कि डेढ़ घंटे तक पसीना बहाया. सचिन के साथ ही शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी खूब पसीना बहाया. स्वच्छता अभियान में सचिन का साथ दिया. वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर आदित्य ठाकरे और सचिन को बधाई दी.
Maharashtra: Cricketer Sachin Tendulkar takes part in #SwachhataHiSeva campaign in Mumbai's Bandra West (early morning visuals) pic.twitter.com/BDlPdKxF8A
— ANI (@ANI) September 26, 2017
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर आदित्य ठाकरे को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुंबई में स्वच्छता मुहिम में भाग लेने के लिए और स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने के लिए मैं अपने युवा मित्र को बधाई देता हूं.
सचिन के प्रयास की सराहना
उन्होंने कहा कि सचिन का स्वच्छ भारत अभियान की तरफ लगातार प्रतिबद्धता सराहनीय है. देश भर के लोग उनके प्रयासों से प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में युवाओं द्वारा बड़े पैमाने पर भागीदारी देखकर खुशी हुई. हमारी युवा शक्ति मिलकर स्वच्छ भारत बनाएगी.
बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल थे.
गंदगी देखकर होता है दुख
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा, "हमें यकीन नहीं हो रहा है कि बीच पर इतनी गंदगी है. हर एक फीट पर इतना कचरा दुख देता है. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से ना सिर्फ देश साफ होगा बल्कि स्वस्थ भारत होगा. हम जिसे अपनी भारत मां कहते हैं उसे गंदा कैसे कर सकते हैं."
आदित्य ठाकरे ने भी लोगों से आग्रह किया कि इधर-उधर कचरा न फेकें. साथ ही अपनी धरती को साफ रखें.