scorecardresearch
 

Mumbai: स्विमिंग पूल में युवक ने ऊंचाई से लगाई छलांग, 72 साल के शख्स पर गिरा, बुजुर्ग की मौत

72 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति मुंबई में स्वीमिंग पुलिस में नहाने पहुंचे. वह नहा ही रहे थे कि ऊंचाई से कूदा एक 20 साल का नौजवान अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा. इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
(फोटो- पिक्सल एक्स)
(फोटो- पिक्सल एक्स)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है. यहां स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे एक युवक ने ऊंचाई से छलांग लगाई, लेकिन वह सीधे एक बुजुर्ग के ऊपर गिर पड़ा. इस घटना में बुजुर्ग शख्स बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार ने युवक के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मामला मुंबई के गोरेगांव के पश्चिमी इलाके के ओजोन स्विमिंग पूल में रविवार शाम का है. यहां 72 साल के विष्णु सामंत नहाने पहुंचे थे. यहां 20 साल का एक युवक भी पहुंचा था, जिसने अचानक ऊंचाई से स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी. वह सीधा विष्णु सामंत पर जा गिरा. इस हादसे में विष्णु  बुरी तरह से घायल हो गए. उनके गले और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई.

घायल अवस्था में विष्णु सामंत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद विष्णु की पत्नी ने युवक पर लापरवाही पूर्वक छलांग लगाने का आरोप लगाया है. उनकी पत्नी का कहना है कि वह  युवक ही विष्णु की मौत का जिम्मेदार है.

पहले भी सामने आती रही हैं घटनाएं

Advertisement

बता दें कि स्विमिंग पूल में हादसे की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. इससे पहले कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां स्वीमिंग पूल में डूबने के कारण दो दोस्तों की मौत हो गई थी. मरने वाले दोनों लड़कों की उम्र 13 साल थी. दोनों ही स्कूल बंक करके पूल में स्वीमिंग करने पहुंचे थे. दोनों की मौत लापरवाही के चलते हुई थी.

कोचिंग देने वाले पर हुआ था केस

पुलिस ने स्वीमिंग कोचिंग देने वाले तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही दिखाने को लेकर मामला दर्ज किया था. दोनों छात्र जर्गनहल्ली सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र मोहन और जयंत थे. दोनों दोपहर में घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. मगर, दोनों स्कूल न जाते हुए जेपी नगर स्थित एमएनसी स्पोर्टस एकेडमी में स्वीमिंग करने के लिए पहुंच गए थे.

स्कूल के लिए घर से निकले थे छात्र

एकेडमी पहुंचे जयंत और मोहन ने स्वीमिंग पूल में तैरने के लिए 100 रुपये का भुगतान किया था. इसके बाद दोनों पूल में स्वीमिंग करने लगे थे. दोनों ही पूल में 6 फीट की गहराई में 20 फीट तक तैरते हुए आगे बढ़ गए थे. इसके बाद दोनों पूल में डूब गए. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई थी.

Advertisement
Advertisement