1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के एक आरोपी मुनाफ हलारी मूसा को गुजरात एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसकी तलाश 1500 करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी मामले में थी. एटीएस को खबर मिली कि मूसा पाकिस्तानी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा है. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गुजरात एटीएस आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मूसा ड्रग्स के काले कारोबार की दुनिया में बड़ा नाम है. पिछले साल पुलिस ने 1500 करोड़ रुपये के एक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था. इस रैकेट में उसकी बड़ी भूमिका थी.
Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS): Munaf Halari Moosa arrested by ATS from Mumbai Airport, he was involved in drug trafficking worth Rs 1,500 crores, which was busted last year. He is also an accused in 1993 Mumbai bomb blasts.
— ANI (@ANI) February 10, 2020
मुनाफ हलारी 1993 में बंबई के जावेरी बाजार में ब्लास्ट मामले में आरोपी था. जांच एजेंसियों को लंबे समय से इसकी तलाश थी. वो लंबे समय से जांच एजेंसियों को चकमा देकर बच रहा था. आखिरकार गुजरात एटीएस ने लंबे समय बाद उसे धर दबोचा.
पढ़ें- गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ पर बवाल, छात्राएं धरने पर, पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात एटीएस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है. मुनाफ हलारी की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. इस गिरफ्तारी के बाद दक्षिण एशिया में एक बड़े ड्रग रैकेट का पता चल सकता है.