मुंबई के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह आग लग गई. ये आग यहां के स्लम में लगी है. लेवल-2 की इस आग पर काबू पाने के लिए 7-8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
आग किस वजह से लगी है, अभी इसके कारण का पता नहीं लग पाया है. फायर ब्रिगेड के अलावा स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है.
Mumbai: A level-2 fire has broken out in a slum at Shastri Nagar in Bandra. No casualties have been reported. Fire tenders, police and ambulance are present at the spot. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/PLfUKy0RX4
— ANI (@ANI) November 27, 2018
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही 14 नवंबर को भी अंधेरी में एक इमारत में आग लग गई थी. अंधेरी (वेस्ट) के इलाके में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले भी बांद्रा की झुग्गियों में आग लग गई थी.