शिवसेना नेता संजय राउत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. संजय राउत अक्सर सोशल मीडिया पर कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं अब संजय राउत ने डर के माहौल को लेकर ट्वीट किया है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, 'कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.'
कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 27, 2019
इससे पहले संजय राउत ने कहा था, 'तूफान में कश्तियां और घमण्ड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं.'
तूफान में कश्तियां और घमण्ड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 26, 2019
दरअसल, देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधे हुए. विपक्ष का आरोप है कि इन कानून के जरिए देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आज मुंबई में सीएए के खिलाफ लोग सड़क पर निकलेंगे और इंकलाब मोर्चा निकालेंगे. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सीएए के समर्थन में रैली निकाली जाएगी.