scorecardresearch
 

सिंगर मीका सिंह के खिलाफ एआईसीडब्लूए ने किया विरोध प्रदर्शन

मुंबई में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लूए) के सदस्यों ने सिंगर मीका सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, तनाव के बीच मीका सिंह ने पाकिस्तान में शो किया था. इसके बाद मीका के विरोध में कई एसोसिएशन उतर आए थे. हालांकि, मीका ने माफी मांगी थी और वाघा बॉर्डर पर 'भारत माता की जय' का नारा लगाया था.

Advertisement
X
सिंगर मीका सिंह के खिलाफ प्रदर्शन (ANI)
सिंगर मीका सिंह के खिलाफ प्रदर्शन (ANI)

Advertisement

मुंबई में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लूए) के सदस्यों ने सिंगर मीका सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, तनाव के बीच मीका सिंह ने पाकिस्तान में शो किया था. इसके बाद मीका के विरोध में कई एसोसिएशन उतर आए थे. हालांकि, मीका ने माफी मांगी थी और वाघा बॉर्डर पर 'भारत माता की जय' का नारा लगाया था.

इससे पहले, द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेस, रिकॉर्डिग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर 'हमेशा के लिए' बैन लगा दिया था. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेस करने के बाद इस कदम को उठाया गया था.

Advertisement

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने 30 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को ट्वीट किया है जिसमें भारत के 5 अगस्त के फैसले के बाद मीका को एक समारोह में परफॉर्म करते देखा जा सकता है.

संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद नई दिल्ली ने इस्लामाबाद के साथ सभी कलात्मक और सामाजिक संबंधों को तोड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद मीका ने वहां के किसी समारोह में हिस्सा लिया.

एफडब्ल्यूआईसीइ ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है, "भारत और पाकिस्तान के बीच टूटे संबंधों और तनाव के बाद मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के किसी रिश्तेदार की बेटी की शादी में परफॉर्मेस को देखकर उन्हें बेहद खेद और दुख है. यह चौंकाने वाला, शर्मनाक और हिला देने वाला है."

इस बयान में आगे कहा गया, "एफडब्ल्यूआईसीइ पर हम इस तरह के कारनामों के प्रति बिल्कुल भी सहनशील नहीं है और राष्ट्रविरोधी, देशद्रोही और खराब होने के चलते हम सभी सर्वसम्मति से इसकी निंदा करते हैं और मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह और इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले क्रू के 14 सदस्यों पर भी भारत में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, रिकॉर्डिग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर बैन लगाते हैं."

Advertisement
Advertisement