scorecardresearch
 

लोन दिलाने के नाम पर 1.74 करोड़ की ठगी, फाइनेंशियल कंसल्टेंट फर्म के ऑनर समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ठाणे में लोन दिलाने के नाम पर एक करोड़ 74 लाख लाख रुपये की ठगी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये लोग लोन का अप्रूवल दिलाने के नाम पर लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये ऐंठते थे.

Advertisement
X
लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी (सांकेतिक फोटो)
लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र के ठाणे में लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एक फाइनेंशियल कंसल्टेंट फर्म के ऑनर समेत नौ लोगों पर कथित तौर पर एक करोड़ 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. 

Advertisement

नवी मुंबई से सटे केमोठे के रहने वाले 40 वर्षीय बिल्डर ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनसे चार करोड़ रुपये का लोन अप्रूव कराने में मदद की पेशकश की और प्रोसेसिंग फीस के रूप में उनसे 24 लाख 41 हजार रुपये ले लिए. 

इसी तरह नौपाड़ा थाना इलाके में भी लोन का अप्रूवल दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई. ऐसे एक-दो नहीं कई लोगों के साथ हुआ. आरोपियों ने उनसे पैसे तो ले लिए, लेकिन न तो लोन अप्रूवल मिला और न ही उनके पैसे वापस किए गए. इस मामले में नौपाड़ा पुलिस थाने में केस भी दर्ज किया गया है.  

Gujarat: लोन दिलाने का झांसा देकर 40 लाख ठगे, परेशान युवक ने की आत्महत्या

लोन दिलाने के नाम पर एक करोड़ 74 लाख रुपये ठगे

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लोन चाहने वालों से इन आरोपियों ने एक करोड़ 74 लाख रुपये रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. 

BNS की इन धाराओं के तहत केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इन आरोपियों में फाइनेंशियल फर्म के मालिक, बैंक मैनेजर और 7 अन्य लोग शामिल हैं. इनके खिलाफ धारा 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात), 318 (4) धोखाधड़ी, धारा 3 (5) (सभी के समान इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement