साउथ मुंबई के गिरगांव से दिवाली के बाद आधी रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. अपनी जान बचाने के लिए फ्लैट में मौजूद तीन लड़कों ने दूसरे फ्लोर से ही छलांग लगा दी. इससे उनकी जान तो बच गई लेकिन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि चीरा बाजार इलाके के हेमराज वाडी में तीन मंजिला ओशियानिक इमारत में सुबह करीब 3.20 बजे आग लग गई. मालूम हुआ कि ये आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
उन्होंने बताया कि जैसे ही आग की लपटें फ्लैट के कमरे को घेरने लगीं, घर के अंदर मौजूद तीन लोग खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गए. हालांकि,तीनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि तीनों की पहचान 26 साल के कार्तिक माज़ी, दीपेंद्र मंडल और 26 साल के उप्पल मंडल के रूप में की गई हैं. प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बता दें कि दिवाली की देशभर में आग की कई घटनाएं सामने आईं. विशेषकर ऊंची इमारतों वाली हाउसिंग सोसाइटीज में कहीं पटाखों तो कहीं दीयों से आग लगी. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ और जगह जानें भी गईं. इधर दिल्ली से सटे नोए़डा की भी कई सोसाइटीज में आग की घटनाएं हुई हैं.