महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में लोकल ट्रेन (Local Train) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों रेलवे के कर्मचारी थे. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन के आला अधिकारी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद उनके शव अस्पताल पहुंचाए गए.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के पास तीन रेलवे कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी वहां से गुजरी लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. रेल प्रशासन के मुताबिक, भायंदर में मुख्य सिग्नलिंग इंस्पेक्टर वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नलिंग मेंटेनर सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े का ट्रेन की चपेट में आने से निधन हआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar: मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार
मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को मदद का ऐलान किया. पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक रेल कर्मचारियों के प्रति संवदेन व्यक्त की है. साथ ही तत्कालिक सहायता के तौर पर प्रत्येक पीड़ित परिवार को 55 हजाार की राशि मुहैया कराई है. कहा, कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी.