दक्षिण अफ्रीका में कॉमरेड मैराथन का आयोजन किया गया. यह सबसे कठिन मैराथन में से एक है. इसमें 20 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें ठाणे के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामनाथ मेंगल ने 89 किलोमीटर की दौड़ को 10 डिग्री तापमान में 10 घंटे 58 मिनट में पूरा किया. उन्होंने देश के लिए कांस्य पदक जीता.
जानकारी के मुताबिक, 11 जून की सुबह 5:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कॉमरेड मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें रामनाथ मेंगल के साथ महाराष्ट्र पुलिस विभाग के तीन और अधिकारियों ने भाग लिया. वहीं, रामनाथ ने 89 किलोमीटर की दूरी केवल 10 घंटे 58 मिनट में तय कर ली. इसके बाद उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया.
रामनाथ को ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त ने किया सम्मानित
बता दें कि रामनाथ ने 28 अगस्त 2022 को कॉमरेड मैराथन में 9 घंटे 37 मिनट में दूरी तय की. उन्होंने लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. लगातार दो वर्षों तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामनाथ को 'बैक टू बैक' पदक से सम्मानित किया गया. ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त डॉ. विनय कुमार राठौड़ ने रामनाथ को शारीरिक फिटनेस का ध्यान रखने के लिए सम्मानित किया.
कई खिलाड़ियों के लिए रामनाथ बने रोल मॉडल
इस मौके पर रामनाथ मेंगल के वरिष्ठ सहकर्मी भी मौजूद थे. मेंगल के प्रदर्शन को देखकर हर स्तर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. ट्रैफिक कांस्टेबल के पद पर रहते हुए रामनाथ दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन कर पुलिस विभाग के कई खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं.
भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं- ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त
मामले में थाने ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त डॉ. विनय कुमार राठोड़ ने बताया कि रामनाथ ने हमारी ट्रैफिक पुलिस को गौरवान्वित किया है. हमें गर्व है कि उन्होंने नौकरी को मैनेज करते हुए यह सफलता हासिल की. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
(रिपोर्ट- विक्रांत चौहान)