scorecardresearch
 

मुंबई के पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में लगी आग, जानमाल का नुकसान नहीं

मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग गई. खबर मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ऑफिसर ने कहा कि होटल की ओर से घटना की जानकारी नहीं दी गई थी. हमने फायर टीम भेज दी. इस मामले में होटल का कहना है कि आग नहीं लगी थी, चिमनी साफ की जा रही थी, उसी का धुआं था.

Advertisement
X
मुंबई के ट्राइडेंट होटल में लगी आग.
मुंबई के ट्राइडेंट होटल में लगी आग.

मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग गई. इस मामले को लेकर चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि होटल में आग लग गई थी, जिसके बाद हमने होटल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं. फायर ऑफिसर ने कहा कि आग लगने की घटना की जानकारी होटल की ओर से अग्निशमन विभाग को नहीं दी गई. 

Advertisement

फायर ऑफिसर ने कहा कि होटल के इंटर्नल फायर सिस्टम से आग पर काबू किया गया. वहीं इस मामले में ट्राइडेंट होटल का बयान भी सामने आया है. होटल के मैनेजमेंट ने कहा कि होटल में आग नहीं लगी थी. हम चिमनी साफ कर रहे थे, उसी का काला धुआं दिखाई दिया.

होटल में आग लगने वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि होटल की ऊपरी मंजिल पर काले धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं इमारत के सामने मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं. फायर कंट्रोल के अधिकारियों ने बताया कि जब घटना के बारे में पता चला तो टीम को रवाना कर दिया गया था. हालांकि होटल के स्टाफ ने इंटर्नल फायर सेफ्टी सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया.  

यहां देखें वीडियो

पुलिस ने कहा- ट्यूब बॉयलर में तकनीकी खराबी आ गई थी

Advertisement

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हाईराइज होटल बिल्डिंग के बेसमेंट रखे ट्यूब बॉयलर में तकनीकी खराबी के कारण बिल्डिंग की छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था. रोड पर जा रहे लोगों ने इसी धुएं को देखकर समझा कि होटल में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड के साथ ही ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल प्राधिकरण के साथ और परिसर की भी फायर कंट्रोल टीम ने जांच की. इसमें पता चला कि आग नहीं लगी थी.

ट्राइडेंट होटल में पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना

बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग लग चुकी है. उस समय आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को लगाया गया था. आग लगने के बाद नरीमन प्वाइंट में मौजूद होटल से लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. घटना के दौरान होटल की लॉबी में धुआं भर गया था. गनीमत रही थी कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ था.

कपड़े के शोरूम में आग लगने के बाद चपेट में आ गया था होटल

दरअसल, उस समय आग एक कपड़े के शोरूम में लगी थी. कपड़े का शोरूम ट्राइडेंट होटल से ही जुड़ा था. फायर कंट्रोल के मुताबिक, आग लगने की जानकारी रात में मिली थी, जिसके चलते पूरे बेसमेंट में धुआं भर गया था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था.

Advertisement

किसी बड़ी घटना से निपटने के लिए आसपास के दमकलकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. बता दें कि 26/11 को मुंबई में हुए हमले में आतंकवादी इस होटल में भी घुसे थे. 

Advertisement
Advertisement