जन्माष्टमी में गोविंदा बनकर मटकी तोड़ने को लेकर काफी उत्साह रहता है. गोविंदा बनने के लिए मटकी तोड़ने के लिए मुंबई में पहले से ही प्रैक्टिस शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार एक परिवार के यहां जन्माष्टमी की खुशियां फीकी पड़ गईं.
नवी मुंबई में गोविंदा मटकी तोड़ने की प्रैक्टिस करते वक्त 12 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई.
नवी मुंबई के मनापा स्कूल में पढ़ने वाला किरण तलेकारी अपने दोस्तों के साथ गोविंदा बन मटकी तोड़ने की प्रैक्टिस कर रहा था. प्रैक्टिस करते वक्त किरण नीचे गिर गया. उस वक्त किरण को खास तकलीफ नहीं हुई. किरण चोट लगने के बाद घर जाकर सो गया. अगली सुबह किरण की मम्मी ने जब उसे उठाने की कोशिश की. तो किरण उठ नहीं पाया.
किरण के परिवार ने छाती में तकलीफ के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए. अस्पताल में जगह न होने के चलते डॉक्टरों ने किरण को भर्ती करने की बजाय उसे घर भेज दिया. अस्पताल से घर पहुंचने के बाद दर्द बढ़ जाने से किरण की घर पर ही मौत हो गई.