पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचीं. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे तीन घंटे पूछताछ की. संजय राउत की पत्नी को हाल ही में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. आज वो जांच में शामिल हुईं. इससे पहले ED ने उन्हें समन किया था, लेकिन उन्होंने किसी कारण वश पेश होने से इनकार कर दिया था.
ईडी ने खुलासा किया था कि संजय राउत की पत्नी ने पीएमसी बैंक घोटाले के अभियुक्त की पत्नी और एक अन्य इकाई के जरिए 67 लाख रुपये हासिल किए थे. अधिकारियों ने कहा था कि ईडी द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी की जांच उन 67 लाख रुपयों के लिए की जा रही है, जो कथित तौर पर पीएमसी बैंक के अभियुक्त प्रवीण राउत की पत्नी और एक इकाई से मिली है.
Maharashtra: Varsha Raut wife of Shiv Sena MP Sanjay Raut reaches Enforcement Directorate office in Mumbai.
— ANI (@ANI) January 4, 2021
She was summoned by ED to appear before it in connection with PMC Bank scam case.
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमसी बैंक घोटाले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है.
पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि आरोपी प्रवीण राउत द्वारा एचडीआईएल के माध्यम से 95 करोड़ रुपये निकाले गए थे. धन का स्रोत अवैध ऋण/अग्रिम राशि आदि थे जो पीएमसी बैंक से एचडीआईएल द्वारा लिया गया. प्रवीण राउत को किए गए इन भुगतानों के समर्थन में कोई दस्तावेज/एग्रीमेंट आदि नहीं था, जबकि मैसर्स एचडीआईएल के लेजर में जिक्र है कि पालघर क्षेत्र में भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रवीण राउत को धनराशि दी गई थी.
कौन हैं वर्षा राउत?
संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत पेशे से एक शिक्षिका हैं, सूत्रों के अनुसार वे मुंबई स्थित भांडुप के एक स्कूल के साथ काम करती हैं. साल 1993 में वर्षा और संजय की शादी हुई. उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम पूर्वांशी और विदिता है. राउत परिवार भांडुप की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित अपने 'मैत्री बंगले' में रहता है.