बीती रात मुंबई के वसई के तामतलाव इलाके में एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में बगल की दुकान भी आ गई. आग की खबर मिलते ही फायर की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस हादसे में दोनों दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं. वैसे अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी.
Vasai: Fire broke out at a shop in Tamtalao earlier this night and spread into nearby shops; fire tenders present at the spot. No injuries reported. #Maharashtra pic.twitter.com/GtukQe5OoA
— ANI (@ANI) July 28, 2019
इससे पहले 22 जुलाई को बांद्रा इलाके में स्थित महानगर टेलीफोन नगर लिमिटेड (एमटीएनएल) की इमारत में लगी आग में 84 लोगों को बचाया लिया गया. ये लोग छत और ऊपरी मंजिलों पर फंसे थे. दिन में भवन के तीसरे और चौथे माले में आग लग गई जिसमें एमटीएनएल के कई कर्मचारी फंस गए.
इमारत से बाहर निकलने का रास्ता न पाकर कई लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए और हाथ हिलाकर मदद के लिए चिल्लाने लगे. तेज हवाओं का सामना करते हुए दमकल के कर्मचारी सीढ़ियों से छत तक पहुंचने में कामयाब रहे और कई महिलाओं सहित छत पर फंसे लोगों को बचाया. एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भीड़भाड़ वाली व्यस्त एस.वी. रोड पर है. करीब 31 अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.