बारिश की मार झेल रहे मुंबई को राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के अंदर मुंबई, ठाणे, पालघर समेत कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. कई इलाकों में 200 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
IMD Mumbai: Heavy to very Heavy rainfall likely to occur at a few places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 9, and heavy rainfall likely to occur at isolated places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 10. https://t.co/wD9D7nxfz1
— ANI (@ANI) July 8, 2019
बता दें, सोमवार सुबह से मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर रहा है. जाम लग गया है. 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर भी सेवाएं ठप रहीं. मुंबई में बारिश का मतलब अब मुसीबत बन चुका है. बारिश का आनंद लेने की बजाय मुंबई वाले उससे घबराने लगे हैं.
Heavy rain continues to affect the normal life in Mumbai. India Today's @journovidya reports from Mahim area for the city. #ReporterDiary
More videos https://t.co/FAHzdk9TO8 pic.twitter.com/TDAFWGJoxj
— India Today (@IndiaToday) July 8, 2019
मॉनसून की शुरुआत के साथ जैसे बादल मुंबई में बरसे उसने मुंबई को घुटनों पर ला दिया. अलग-अलग हादसे में कई लोगों की जान ले लगी. बारिश ने 30 हजार करोड़ के भारी भरकम बजट वाली बीएमसी की तैयारियों की भी पोल खोल दी. हालांकि, अब वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) ने एडवाइजरी जारी की है.
Dear Mumbaikars, the city has experience heavy rainfall in the last couple of hours, especially in the eastern suburb. We regret all the inconvenience that has showered along. But the intensity is on decline now & our teams will try to pump out logged water as soon as possible.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 8, 2019
बीएमसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि शहर में पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश हुई है. अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश का अलर्ट है. खासकर पूर्वी उपनगर में. हमें आपको हुई असुविधाओं पर खेद है, लेकिन हमारी टीमें जल्द से जल्द जलभराव को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.