Mumbai News: मुंबई में फिल्म सिटी (Mumbai Film City) के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई. इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना उपनगरीय गोरेगांव में फिल्म सिटी (Mumbai Goregaon Film City) के पास हुई है. दीवार गिरने की यह घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. यहां आरे कॉलोनी रोड पर फिल्म सिटी के गेट नंबर 2 के पास दीवार गिरी. इस बारे में फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि जो दीवार गिरी, वह लगभग 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची थी.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मंदिर की दीवार गिरने से 2 मजदूर दबे
दीवार गिरने के बाद उसकी चपेट में तीन लोग आ गए. इस दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई. गोरेगांव में प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन के पीछे फिल्म सिटी गेट नंबर 2 के पास ये दीवार थी.
लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़े और सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची, तब तक उन लोगों को मलबे से निकाल लिया गया था.
यह भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की तैयारियां, दीवार गिरने से 6 की मौत और 23 घायल
जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस भी आ गई. इस दौरान घायलों में से दो को 108 एंबुलेंस के साथ आए डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान 32 वर्षीय सिंटू मंडल और 45 वर्षीय जयदेव प्रह्लाद विश्वास के रूप में हुई है.
वहीं घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी के साथ पर्क्युसिव रेस्क्यू टूल (पीआरटी) किट की मदद से अब यह पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो नहीं फंसा है.