Weather Forecast Today 6 July 2022, Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक और महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मॉनसून की भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. कहीं कार सैलाब में डूबी है तो कहीं बस बीच मझधार में फंसी है. ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा है. वहीं, मुंबई में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश (Monsoon Rainfall) से बेबसी बढ़ गई है. देश की आर्थिक राजधानी के कई इलाके जलजमाव (Waterlogged) से जूझ रहे हैं. पानी भरने की वजह से अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा है. वहीं, बीएमसी की टीम जलभराव वाले इलाकों में मुस्तैद है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई यानी शुक्रवार तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बादल अभी मुश्किल बढ़ा सकते हैं. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में बादल संकट बनकर बरस रहे हैं.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश आफत बन कर सामने आ रही है. ताजा मामला पालघर का है. यहां भारी बारिश के चलते पंडरतारा पुल बह गया. ऐसा होने से तकरीबन इस क्षेत्र के 12 छोटे गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. पुल बहने के दौरान एक महिला के घायल होने की भी खबर है.
गुजरात के गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिले में पिछले 30 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. गिर सोमनाथ के सुत्रपाड़ा तालुका में पिछले बुधवार दोपहर तक 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ क्षेत्र के ऊपर हवा का दबाव बना हुआ है. इसकी वजह से अगले 5-6 दिनों के तक प्रदेश भर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है
असम के कई जिले पिछले लंबे समय से बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. हालांकि, अब समय बीतने के साथ ही पानी भी कम होने लगा है. कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति पहले की तुलना में कम हुई है, लेकिन इलाकों में जलजमाव बना हुआ है.
Morigaon, Assam | Flood situation slightly eases in the district, however, areas continue to remain inundated pic.twitter.com/wXJ755pCbB
— ANI (@ANI) July 6, 2022
महाराष्ट्र के कोंकण में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहां पर स्थिति बेकाबू हो गई है. महाड जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, नदियों का स्तर बढ़ गया है और लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखें ये वीडियो....
मध्य रेलवे सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने कहा, ''बारिश के कारण कई ट्रैक जलमग्न हो गए थे. ट्रेनें देरी से चल रही थीं लेकिन रुकी नहीं. हमारी टीमें साल भर मॉनसून की तैयारियों के लिए काम करती हैं. हमने उच्च क्षमता वाले अतिरिक्त पंप जोड़े, माइक्रो टनलिंग से मदद मिली.''
भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज एवं 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के गंजाम जिले में सर्वाधिक बारिश 130.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. साथ ही, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से किसानों को इसका लाभ मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने 'आजतक' संवाददाता से बातचीत में बताया कि आगामी 5 दिनों तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में वज्रपात से साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर कन्नड़ जिले में कर्नाटक के सभी जिलों से सबसे अधिक बारिश हुई है. जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. स्कूल-कॉलेज लगातार दूसरे दिन बंद रहे हैं. कारवार की कई सड़कों पर पानी भर गया है और कुछ जगहों पर पेड़ गिर गए हैं.
Bhagalpur, Bihar | Situated on the banks of Koshi river, Sinhkund village of Naugachhia town was flooded. Several were forced to leave their houses pic.twitter.com/aWeVj0L0Br
— ANI (@ANI) July 6, 2022
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि बादल फटने के बाद बाढ़ आने से 4 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं, सात घरों को भारी नुकसान हुआ है. लोगों से नदी नाले के किनारे ना जाने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है. जानकारी के अनुसार, कुल्लू में रात से ही बारिश हो रही है. आज (बुधवार) सुबह के समय बादल फटने के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है. गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कश्मीर में भी बारिश की सिलसिला जारी है. खराब मौसम के चलते आज, 6 जुलाई 2022 को अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में मॉनसून की बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में 8 जुलाई तक भारी बारिश अनुमान जताया है. रत्नागिरी, रायगढ़ के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट है. वहीं, महाराष्ट्र में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और कोल्हापुर में बारिश का अनुमान ज्यादा है, इसलिए इन इलाकों में खास सावधानी बरती जा रही है.
Maharashtra | As heavy rainfall lashes city with IMD issuing an orange alert, severe waterlogging recorded in several parts of Mumbai. Visuals from Dadar area pic.twitter.com/7JHRvYb1Wy
— ANI (@ANI) July 6, 2022
मायानगरी मुंबई में मॉनसून की बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. गलियों से लेकर चौड़ी सड़कें तक जलमग्न हैं. लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज यानी 6 जुलाई को भी मुंबई में बारिश की चेतावनी है.
गुजरात में भी मॉनसून की बारिश से कई इलाकों का बुरा हाल है. गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारका और कच्छ को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है. भारी बारिश को देखते हुए राजकोट, बनासकांठा, बलसाड, सूरत, नवसारी, गिरि, सोमनाथ और भावनगर में कुल 8 NDRF की टीमें तैनात की गई हैं.
मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात से लेकर उत्तराखंड तक और महाराष्ट्र से केरल तक के लिए अगले 4 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए मॉनसून की बारिश हर साल आफत बनती है. इस बार भी भारी बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हैं. अंडरपास से लेकर सब-वे तक बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.