Mumbai Rain Today Updates: मुंबई में बीती रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) से मुंबई के बोरीवली, सायन समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव (Waterlogged) हो गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में आज यानी 18 जुलाई के लिए भी भारी बारिश (Heavy Rain) का रेड अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से अमूमन सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिन इलाकों में भारी जलभराव (Waterlogged) हुआ है, उनमें सायन, चेम्बूर, कुर्ला, अंधेरी, बोरीवली और कांदिवली शामिल हैं. निचले इलाकों के साथ ही मुंबई के लोकल रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर भी जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 48 घंटे मुंबई के लिए बारिश के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.
#WATCH | Maharashtra: Rainwater entered Mumbai's Borivali east area following a heavy downpour this morning pic.twitter.com/7295IL0K5K
— ANI (@ANI) July 18, 2021
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में बारिश के मद्देनजर 18 जुलाई को कुछ इलाकों में रेड जबकि कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही जलजमाव (Waterlogged) के बीच लोगों को हिदायत भी दी गई कि अगर जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें. भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सर्विस प्रभावित हुई है.
Maharashtra | Heavy rainfall floods parts of Mumbai; visuals from Nalasopara
— ANI (@ANI) July 18, 2021
Indian Meteorological Department has forecast generally cloudy sky with Heavy rain today. pic.twitter.com/d3FqtYjNJt
Maharashtra: Local train services affected on Central Main Line and Harbour Line due to incessant rainfall in Mumbai
— ANI (@ANI) July 18, 2021
सड़कों से लेकर घरों तक में भरा पानी
मुंबई के कांदिवली ईस्ट इलाके में लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Maharashtra: Rainwater entered houses in Hanuman Nagar, Kandivali East area of Mumbai pic.twitter.com/ZidyzxM0ty
— ANI (@ANI) July 17, 2021
बारिश के पानी में डूबे रेलवे ट्रैक
बारिश से मुंबई बेहाल है. सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं. लगातार बारिश के बाद गांधी मार्केट इलाके में सड़कों पर पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हुई तो वहीं, मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं.
Maharashtra: Mumbai's Sion Railway track waterlogged following heavy rainfall this morning pic.twitter.com/loTwsBrClG
— ANI (@ANI) July 17, 2021
चेम्बूर में गिरा मकान, कई लोगों की मौत
मुंबई के चेम्बूर इलाके में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें कई मकान भरभराकर ढह गए हैं. हादसे के बाद मलबे में दबे करीब 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. जबकि कई लोगों की मौत हो गई है.
Maharashtra | 11 people killed after a wall collapse on some shanties in Chembur's Bharat Nagar area due to a landslide, says National Disaster Response Force (NDRF)
— ANI (@ANI) July 18, 2021
Rescue operation is underway. pic.twitter.com/W24NJFWThU