scorecardresearch
 

मुंबई में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, फ्लाईओवर की दीवार तोड़कर गिरा नीचे

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विले पार्ले के पास एक तेज रफ्तार ट्रक दो गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़कर नीचे गिर गया.

Advertisement
X
ट्रक (फोटो-एएनआई)
ट्रक (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • मुंबई में भीषण सड़क हादसा
  • फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विलेपार्ले के पास एक तेज रफ्तार ट्रक दो गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़कर नीचे गिर गया.

मामले में ट्रक के दीवार तोड़कर नीचे गिरने के दौरान ड्राइवर ने छलांग लगा दी . जिससे ड्राइवर बच गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही ट्रक विलेपार्ले स्थित फ्लाईओवर से गुजर रहा था, उसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक से टूट गया.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में ट्रक ने एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी थी. जिसके कारण टैक्सी में सवार 4 यात्री मामूली तौर पर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में फर्स्ट एड देकर छोड़ दिया गया.

Advertisement
Advertisement