मुंबई के गोरेगांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने ही पति की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने में महिला के प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का प्रेमी शाहरुख फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित बंजारी पाड़ा में रहने वाली 28 वर्षीय रंजू चौहान ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अपने 36 वर्षीय पति चंद्रशेखर चौहान की हत्या कर दी. चंद्रशेखर फिल्म सेट पर काम करता था. घटना के बाद जब चंद्रशेखर बेहोशी की हालत में मिला तो उसे ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फोन कॉल डिटेल्स ने खोला पूरा राज
पहले तो रंजू ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि उसका पति रात में ठीक था और सोने चला गया था. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की और उसके कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पूरा सच सामने आ गया. पुलिस को पता चला कि रात 1:30 बजे सोने की बात कहने के बावजूद रंजू ने कई फोन कॉल किए थे. जब इन कॉल्स की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि इन नंबरों से लगातार बातचीत हो रही थी.
महिला ने अपना गुनाह कबूला
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रंजू ने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर चंद्रशेखर की हत्या की. महिला ने हत्या की पूरी योजना पहले से ही बना रखी थी. जब चंद्रशेखर सो रहा था, तब तीनों आरोपियों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. इतना ही नहीं, महिला ने बैकअप के तौर पर लाठी और अन्य सामान भी तैयार रखा था ताकि अगर गला घोंटने से पति नहीं मरे तो अन्य तरीकों से उसे मार दिया जाए.
आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस हत्या मामले में आरोपी पत्नी रंजू चौहान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दूसरे आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोइनुद्दीन लतीफ खान के रूप में हुई है. हत्या के बाद से प्रेमी शाहरुख फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शाहरुख को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.