मुंबई गैंगरेप के बाद देश की आर्थिक राजधानी फिर शर्मसार हुई है. गणेश विसर्जन के दिन सरेआम एक लड़की के साथ छेड़खानी हुई है. ये तस्वीरें मिड डे अखबार के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद की है. तस्वीरों के प्रकाशित होने से मनचलों की करतूतों पर हल्ला मच गया है.
फोटोग्राफर ने छेड़खानी की तस्वीरें खींचकर मनचलों के एक ऐसे झुंड को बेनकाब किया है, जो गिरोह बनाकर भक्तों की भीड़ में लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे.
परेल के भारत माता सिनेमा से होकर लालबाग के राजा की सवारी निकल रही थी. भीड़ इतनी की सड़क पर तिल रखने की जगह नहीं. ऐसे में मनचलों ने भक्तों की आड़ में एक लड़की से छेड़छाड़ की.
भीड़ में कोई एक मनचला नहीं था. इनका पूरा गिरोह था. एक के बाद एक ये दरिंदे लड़की के साथ बेशर्म हरकत करते रहे.
मनचलों के गिरोह ने चारों तरफ से लड़की को घेर लिया. लड़की बुरी तरह से घिर चुकी थी. और वह इस शर्मनाक हरकत का शिकार बन गई.
पीड़ित लड़की भीड़ में इस कदर घिर गई कि उसे अपना बैलेंस बनाना भी भारी पड़ रहा था. भीड़ के धक्के में लड़की पिसी जा रही थी.
तस्वीरों से ये बात सामने आई कि एक एक मनचला घूम-घूम कर लड़की के पास जा रहा था और उसे छेड़ रहा था. मनचलों का झुंड अपनी करतूत पर उतारू था. लेकिन बेचारी भीड़ को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि ये लड़की मनचलों के बीच फंस गई है.
एक के बाद एक मनचले भीड़ में दिनदहाड़े लड़की को छेड़ते रहे. धक्का-मुक्की के बीच जहां तहां लड़की को हाथ लगाते रहे.
ये सब खुले आम और दिन दहाड़े हो रहा था. पुलिस की भारी मात्रा में तैनाती भी थी. लेकिन लड़की का दुर्भाग्य कहें या पुलिस की नजरंदाजी, कि किसी की नजर इस अपराध पर नहीं पड़ रही थी. इस लड़की ने मनचलों की करतूत की शिकायत तो नहीं की, लेकिन उसने पुलिस के उन दावों की पूरी पोल खोल दी, जिसमें वो दावा कर रही थी की मनचलों को रोकने के लिए उसने एंटी ईव टीजिंग टीम बना रखी है.
तस्वीरों को देखकर लोग शर्मसार हैं, लेकिन मनचलों को इससे फर्क क्या. इन तस्वीरों को देश देख
रहा है, लेकिन मुंबई पुलिस क्या इन्हें सबक सिखाएगी, इसपर संदेह है. इस लड़की के लिए ना सही कम से कम अपने दावों का भरम रखने के लिए ही मुंबई पुलिस मानवता को शर्मसार करने वाले इन मनचलों के गिरेबां तक पहुंच जाए, तो यही उनके लिए बहुत है.