मुंबई (Mumbai) में ऑनलाइन डेटिंग (Online dating) के जरिए एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. यहां महिला की टिंडर एप (Tinder) पर एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई. उसने महिला से 3.37 लाख रुपये ऐंठ लिए. जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, मुंबई की रहने वाली 43 साल की महिला की मुलाकात पिछले महीने अद्वैत नाम के व्यक्ति से टिंडर एप के जरिए हुई थी. महिला पेशे से आर्ट डायरेक्टर (art director) है. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. आरोपी ने महिला को बातों में फंसाकर भरोसे में ले लिया.
पुलिस का कहना है कि अद्वैत ने महिला से कहा था कि वह विदेश में है और 16 सितंबर को मुंबई आकर उससे मिलेगा. इसके बाद महिला के पास एक कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली का कस्टम्स अधिकारी बताया. उसने कहा कि अद्वैत को हवाई अड्डे पर बड़ी मात्रा में यूरो के साथ पकड़ा गया है. उसे छोड़ने के लिए पैसे जमा कराने होंगे.
यह भी पढ़ें: टिंडर पर मुलाकात हुई, गर्लफ्रेंड से मिलने 7500 KM दूर गया लड़का
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर वह अद्वैत की मदद करना चाहती है तो उसे तुरंत 3.37 लाख रुपये UPI के जरिए ट्रांसफर करने होंगे. बिना समय गंवाए. इसके बाद महिला ने आरोपी के पैसे भेज दिए.
इसके बाद कॉल करने वाले ने महिला से फिर संपर्क किया और इस बार 4.99 लाख रुपये की और मांग की. जब महिला पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक गई, तो वहां एक अधिकारी ने ट्रांसफर की वजह पूछी. इसके बाद महिला ने पूरी बात बताई.
महिला की बातें सुनकर बैंक अधिकारी को कुछ संदेह हुआ और उसने उसे सतर्क करते हुए कहा कि वह साइबर ठगी की शिकार हो सकती है. इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. उसने तुरंत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि टिंडर एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है. इसका उपयोग लोग नए लोगों से मिलने, दोस्त बनाने या डेटिंग पार्टनर खोजने के लिए करते हैं.