scorecardresearch
 

मुंबई: नाबालिग लड़की पर चाकूओं से जानलेवा हमला

दिल्ली में मीनाक्षी हत्याकांड के बाद मुंबई के विरार में भी एक नाबालिग लड़की पर चाकूओं से जानलेवा हमला हुआ है. चार दिन पहले छेड़खानी के विरोध में लड़की के थप्पड़ मारने पर जान से मारने की धमकी मिली थी. हमलावर उसके घर के पास घात लगाकर बैठे थे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली में मीनाक्षी हत्याकांड के बाद मुंबई के विरार में भी एक नाबालिग लड़की पर चाकूओं से जानलेवा हमला हुआ है. चार दिन पहले छेड़खानी के विरोध में लड़की के थप्पड़ मारने पर जान से मारने की धमकी मिली थी. हमलावर उसके घर के पास घात लगाकर बैठे थे.

जानकारी के मुताबिक, ठाणे के विरार में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को उन्हीं आरोपियों ने चाकू मार दिया जिनके खिलाफ लड़की ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस के मुताबिक, दसवीं की ये छात्रा कुछ दिन पहले छेड़खानी की शिकायत लेकर आई थी. उस समय आरोपियों को डांट कर छोड़ दिया गया था. सोमवार को उन्हीं लड़कों ने लड़की को चाकू मार दिया है. सभी आरोपी फरार हैं.

बताते चलें कि राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत में मीनाक्षी नामक एक लड़की की गली में पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी. मीनाक्षी राशन की दुकान पर राशन खरीदने पहुंची गई. आरोपियों के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी.

Advertisement
Advertisement