मुंबई के गोराई बीच पर एक शख्स की कटी लाश में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी मोहम्मद सत्तार को बुधवार को भायंदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, सत्तार ने अपनी बहन के साथ दोस्त से रिश्ते का विरोध करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, रविवार को गोराई बीच पर झाड़ियों में रखे चार प्लास्टिक बैग्स से शव के टुकड़े बरामद हुए थे. एक राहगीर ने सड़क किनारे से आ रही बदबू की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद एक टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग्स को खोला. जिसमें 20 लीटर पेंट की बाल्टी में दो कटे हुए हाथ और एक कटा हुआ सिर मिला था. जांच के दौरान आसपास से और भी टुकड़े मिले.
पुलिस ने कटी लाश का खुलासा किया
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच थी और उसके हाथ पर "RA" का टैटू बना था. साथ ही उसकी टांगों पर गहरे नीले रंग की जीन्स और हरे रंग के चमड़े के जूते थे. जांच में यह भी सामने आया था कि मृतक और आरोपी दोनों बिहार के रहने वाले थे. मृतक पुणे में मजदूरी करता था, आरोपी को अपनी बहन के साथ दोस्ती के रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसे लेकर उसने कई बार उसे चेतावनी भी दी थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
हत्या की रात 31 अक्टूबर को सत्तार ने मृतक को अपने घर बुलाया. शराब पीने के बाद उसने दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी और शव के सात टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने इन टुकड़ों को चार पेंट की बाल्टियों में भरकर अलग-अलग प्लास्टिक बैग्स में पैक किया और गोराई बीच के पास फेंक दिया. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.