महाराष्ट्र के अमरावती से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका ने ब्रेकअप करने को कहा, तो प्रेमी ने धारदार कटर से उसकी हत्या कर दी. साथ ही प्रेमी ने भी खुद मारने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसके अलावा प्रेमी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना बडनेरा थाना क्षेत्र की है. वरुडा खेत में नाले के पास स्थानीय लोगों को एक युवती लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली. उसके बगल में युवक जख्मी अवस्था में लहूलुहान हालत में पड़ा था. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
गंभीर अवस्था पड़े प्रेमी को तत्काल अमरावती के इरविन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने प्रेमी की बाइक से उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी.
युवती को नहीं था अंदाजा की प्रेमी कर देगा हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शुभम गणेश ढाले चांदूर बाजार तहसील के तुलजापुर गांव का रहने वाला था. उसकी मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. मगर, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था और लड़की उसे दूर रहने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को मृतक लड़की ने अपनी सहेली से कहा था कि वह सोहम से ब्रेकअप करने वाली है. उसके पास रहे मेरे फोटो और बाकी सब कुछ पेनड्राइव में लेकर आएगी. मगर, प्रेमी उसकी हत्या कर देगा उसे इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था.
ज्यादा खून बहने की वजह से हुई युवती की मौत
पुलिस को घटनास्थल से वह पेनड्राइव भी मिली. आरोपी सोहम ने थर्मलकोल काटने वाले कटर से अपनी प्रेमिका के चेहरे पर कई वार किए. ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सोहम ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.