scorecardresearch
 

हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, फिर कुकर में उबाला... मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या

मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सामने आया है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काट और बदबू नहीं आए इसलिए शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला.

Advertisement
X
व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की (Screen Shot).
व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की (Screen Shot).

दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसा ही मामला मुंबई से सामने आया है. यहां पर लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया. कहा जा रहा है कि वह बदबू नहीं आए इसलिए वह शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, मामला शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साने अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था. कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी. उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए. उन लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी.

फ्लैट में फैली थी बदबू, टुकड़ों में मिला सरस्वती का शव

सूचना मिलने पर मनोज के फ्लैट पर पहुंची नया नगर थाना पुलिस ने मनोज का दरवाजा खटखटाया. गेट खुलने के बाद अंदर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई. जांच करने पर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले. इसे देख पुलिस हैरान रह गई. तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछने पर उसने शव अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती का होने की बात कही. 

Advertisement

 

चेनशॉ से काटा शव, टुकड़े कुकर में उबाले

पुलिस का कहना है कि किसी पर मनोज और सरस्वती का झगड़ा हो गया था. गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया. फ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा. पुलिस को पता चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं. पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि उसने ऐसा सबूत मिटाने और बदबू मिटाने के लिए किया हो. 

3-4 पहले की गई है हत्या: पुलिस

पुलिस का कहना है हत्या 3-4 दिन पहले की गई हो ऐसा लग रहा है. फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फ्लैट को सील कर दिया गया है

बोरीवली में दुकान चलाता है मनोज

डीसीपी जयंत बाजबाले का कहना है कि लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. घर से बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ है. महिला के शव के टुकड़े बरामद किए गए हैं. आरोपी गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मनोज बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है. पता लगाया जा रहा है कि दुकान किसकी है. मनोज के बारे में अधिक जानकारी निकाली जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement