मुंबई से सटे कल्याण में एक चौंकाने देने वाली घटना हुई. जहां एक कॉन्स्टेबल ने रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग की लाठी, डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल पंकज यादव और सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग साल 2010 में एक साथ काम करते थे. पंकज यादव की एक डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बसवराज गर्ग ने की थी. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने पंकज यादव का 4 साल का इंक्रीमेंट रोक दिया था. इसके बाद से पंकज रंजिश रखने लगा था.
मौके पर ही हुई मौत, आरोपी हुआ गिफ्तार
इस बात का बदला लेने के लिए बुधवार साढ़े तीन बजे पेण से पंकज यादव कल्याण आया और बसवराज के बारे में पूरी जानकरी ली. रात करीब 10 बजे सब इंस्पेक्टर बसवराज अपने बैरेक में थे. वह कान में इयरफोन लगाकर गाने सुन रहे थे. तभी पंकज आया और उसने डंडे से उन पर ताड़तोड़ वार दिया. इससे बससवराज की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. हत्या के बाद आरोपी पंकज भाग गया. मगर, पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. पंकज यादव अपना गुनाह कबूला और हत्या करने की पूरी कहानी बताई.
अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटना चाहता था
कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने बताया कि इंक्वायरी में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को भी पंकज पीटना चाहता था, लेकिन कर नहीं पाया. हालांकि, सब इंस्पेक्टर बसवराज की हत्या करने में वह कामयाब रहा. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.