scorecardresearch
 

Kalyan: रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने रुकवाया था इंक्रीमेंट, कांस्टेबल ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

कल्याण में एक कॉन्स्टेबल ने रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इंक्रीमेंट रुकने की वजह से पंकज यादव ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग (फाइल-फोटो)
इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग (फाइल-फोटो)

मुंबई से सटे कल्याण में एक चौंकाने देने वाली घटना हुई. जहां एक कॉन्स्टेबल ने रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग की लाठी, डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल पंकज यादव और सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग साल 2010 में एक साथ काम करते थे. पंकज यादव की एक डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बसवराज गर्ग ने की थी. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने पंकज यादव का 4 साल का इंक्रीमेंट रोक दिया था. इसके बाद से पंकज रंजिश रखने लगा था. 

मौके पर ही हुई मौत, आरोपी हुआ गिफ्तार  

इस बात का बदला लेने के लिए बुधवार साढ़े तीन बजे पेण से पंकज यादव कल्याण आया और बसवराज के बारे में पूरी जानकरी ली. रात करीब 10 बजे सब इंस्पेक्टर बसवराज अपने बैरेक में थे. वह कान में इयरफोन लगाकर गाने सुन रहे थे. तभी पंकज आया और उसने डंडे से उन पर ताड़तोड़ वार दिया. इससे बससवराज की मौके पर ही मौत हो गई. 

घटना की जानकारी मिलते ही कोलसेवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. हत्या के बाद आरोपी पंकज भाग गया. मगर, पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. पंकज यादव अपना गुनाह कबूला और  हत्या करने की पूरी कहानी बताई. 

Advertisement

अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटना चाहता था 

कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने बताया कि इंक्वायरी में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को भी पंकज पीटना चाहता था, लेकिन कर नहीं पाया. हालांकि, सब इंस्पेक्टर बसवराज की हत्या करने में वह कामयाब रहा. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement