महाराष्ट्र के अमरावती में एक युवक ने सिर पर खलबत्ता से वार कर अपने 60 साल के बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्या हुई है.
बेटे ने की पिता की हत्या
जानकारी के मुताबिक राजेश मिसाल अपनी पत्नी के साथ सायत गांव में रहते थे. उनका 29 साल का बेटा अंकुश मिसाल अपने कामकाज के सिलसिले में दर्यापुर तहसील अंतर्गत गोकर्डा गांव में रहा करता था. लेकिन उसके पिता द्वारा मां के साथ मारपीट की खबर उसे मिलती रही थी. राजेश मिसाल शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिसकी वजह से घर में विवाद होता था.
इस घटनाक्रम में युवक ने खलबत्ता से वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित भातकुली पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि फर्श पर खून पड़ा हुआ था. आरोपी अंकुश मिसाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
साथ ही जांच के लिए आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.