scorecardresearch
 

चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या, फिर बोरे में पैक कर शव को लगाया ठिकाने

ठाणे में एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मुंब्रा पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने लाश को चादर से लपेटा फिर प्लास्टिक के बोरे में सेलो टेप लागकर पैक कर दिया. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
पत्नी की हत्या के बाद शव को बोरे में पैक कर फैंका
पत्नी की हत्या के बाद शव को बोरे में पैक कर फैंका

मुंबई के ठाणे में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को बोरे में डाला और सील करने के लिए टेप से चिपकार बंद कर दिया. इसके बाद लाश को नाले में फेंक कर फरार हो गया. संदिग्ध लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. मुंब्रा पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने लाश को चादर से लपेटा फिर प्लास्टिक के बोरे में पैक किया. इसके बाद बोरो को सैलो टैप से अच्छी तरह से चिपका दिया, जिससे सारे सबूत खत्म हो जाएं.

पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अनजान लाश की गुत्थी को सुलझाने की कवायद शुरू की गई. पुलिस ने आस-पास के सभी इलाकों से रेतीबंदर की तरफ आने वाले सभी सीटीटीवी फुटेज को चेक करने का काम शुरू किया. इसमें पुलिस को एक संदिग्ध टैंपो आता हुआ दिखाई दिया.

टैंपों के नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस 

फिर टैंपो की खोजबीन शुरू की गई. उसके नंबर के आधार पता चला कि यह अंधेरी के वरसोवा इलाके के रहने वाले नवाब नुरुज शेख के नाम पर है. सीसीटीवी में 24 मई 2023 की देर रात दस बजे वारदात की जगह नजर आई थी.

Advertisement

पुलिस की एक टीम नवाब नुरुज शेख के घर पहुंची, तो वहां पता चला कि वह दो दिन पहले अपने घर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद गया है. इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शरीर पर लिपटे कपड़ों को पड़ोसियों को दिखाया, तो पता चला कि मृतका का नाम मुन्नी ऊर्फ उम्मेजान बीबी शेख था. 

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कई फुटेज जांचे

इसके बाद पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए उसके घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए. पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने के वक्त नवाब शेख के घर में बार-बार अंदर-बाहर हो रहा था. साथ ही उसके साथ दूसरा शख्स भी मौजूद था.

पुलिस ने पहले दूसरे आरोपी सलमान खान उर्फ सज्जन कुल्लू खान को दबोचा. उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने बताया कि हत्या के समय उसने महिला के पैर पकड़े थे और नवाब शेख ने अपनी पत्नी का गला दबाया था. इसके बाद लाश को अच्छी तरह से पैककर ठिकाने लगाया. फिर फ्लाइट पकड़कर वह पश्चिम बंगाल फरार हो गया.

आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से अरेस्ट किया

इसके बाद पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंची और पत्नी की हत्या के आरोप में नवाब शेख को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.  

Advertisement

(रिपोर्ट- विक्रांत चौहान)

Advertisement
Advertisement