scorecardresearch
 

पति को मायके जाने के लिए किया राजी, रास्ते में टॉयलेट का बहाना... फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार

Crime News: पुणे में एक महिला ने चाकू मारकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अंकिता ने पुलिस को बताया कि वह लघुशंका बहाना बनाकर खेत में चली गई. इस दौरान पति सूरज उसका इंतजार कर रहा था. तभी चुपके से उसने चाकू निकाला और अपने पति पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement
X
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी हत्या कर दी. शुरुआती जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति को तीन से चार लोगों ने मार डाला. मगर, जांच के बाद जो सच सामने आया, उससे हर कोई दंग रह गया. 

Advertisement

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शारीरिक और मानसिक रुप से उसे प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर उसने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में इस केस को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी अंकिता सूरज कालभोर को गिरफ्तार कर लिया.  

पत्नी ने चाकू घोंपकर की पति की हत्या

बताया जा रहा है कि अंकिता और सूरज की सवा महीने पहले शादी हुई थी. दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस होती थी. अंकिता का आरोप है कि उसका पति शारीरिक और मानसिक तौर पर उसे परेशान करता था. उसने योजना बनाकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. मौके मिलते ही चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. 

लघुशंका का बहाना बनाकर खेत में गई

अंकिता ने पुलिस को बताया कि प्लान के तहत उसने पति को पहले अपने मायके गहुंजे ले जाने के लिए तैयार किया. दोनों ने पहले शिर्डी जाकर साई बाबा के दर्शन किए. फिर अंकिता ने लघुशंका बहाना बनाया और खेत में चली गई. इस दौरान सूरज उसका इंतजार करने लगा. उधर, चुपके से अंकिता ने चाकू निकाला और अपने पति सूरज पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस ने कुछ ही घंटे में महिला को किया अरेस्ट

फिर खेत में पड़े पत्थर उठाकर सूरज का सिर कुचल दिया. इससे मौके पर ही सूरज की मौत हो गई. इसके बाद अंकिता ने हमलावरों द्वारा पति की हत्या किए जाने की बता कही. मगर, पुलिस को उस पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

(रिपोर्ट- किशन पंचाल)

Advertisement
Advertisement