scorecardresearch
 

मुस्लिम आईटी प्रोफेशनल को पीट-पीटकर मार डाला, हिंदू संगठन के 7 गिरफ्तार

पुणे में एक युवा आईटी प्रोफेशनल की पीट-पीटकर हत्‍या किए जाने का मामला सामने आया है. इस हत्‍या में हिंदू संगठनों का हाथ बताया जा रहा है.

Advertisement
X

पुणे में एक युवा आईटी प्रोफेशनल की पीट-पीटकर हत्‍या किए जाने का मामला सामने आया है. इस हत्‍या में हिंदू संगठनों का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर शिवाजी और बाल ठाकरे की अपमानजनक तस्‍वीरें अपलोड किए जाने के बाद हाल में शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.

Advertisement

मृतक की पहचान 24 साल के मोहसिन सादिक शेख के तौर पर की गई है जो सोलापुर जिले का निवासी था. सादिक पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में बतौर आईटी मैनेजर काम करता था.

सादिक सोमवार की रात नमाज अता करने के बाद अपने दोस्‍त रियाज के साथ कमरे पर लौट रहा था. रियाज का कहना है कि लोगों ने उसे इस वजह से निशाना बनाया कि उसने टोपी पहन रखी थी और दाढ़ी रखे हुए था.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्‍या मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हिंदू राष्‍ट्र सेना से जुड़े थे. यह संगठन महाराष्‍ट्र में सक्रिय है.

पुलिस ने इस सिलसिले में पूछताछ के लिए हिंदू राष्‍ट्र सेना के प्रमुख धनंजय देसाई को भी बुलाया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. देसाई को इस साल मार्च में आपत्तिजनक पोस्‍टर बांटने के आरोप में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement