scorecardresearch
 

BJP पर सॉफ्ट हुए संजय राउत, चंद्रकांत पाटिल-उद्धव की हुई मुलाकात, दानवे बोले- दोनों दलों के नेता चाहते हैं गठबंधन

हाल ही में BJP नेता चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के बीच एक शादी समारोह में मुलाकात हुई. इस मुलाकात को लेकर संजय राउत का बयान आया. उन्होंने कहा- बीजेपी में कई ऐसे लोग हैं, जो चंद्रकांत पाटिल की तरह सोचते हैं और दोनों दलों के गठबंधन का समर्थन करते हैं.

Advertisement
X
Uddhav Thackeray and Sanjay Raut (File Photo)
Uddhav Thackeray and Sanjay Raut (File Photo)

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के तेवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर एकदम नर्म हो गए हैं. उनके एक बयान से महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) में हलचल तेज हो गई है, BJP के साथ गठबंधन को लेकर कई बातें कही हैं. राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई लोग शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन करना चाहते हैं.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में BJP नेता चंद्रकांत पाटिल और  शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के बीच एक शादी समारोह में मुलाकात हुई. संजय राउत का बयान इस मुलाकात के बाद ही आया है. राउत ने कहा,'चंद्रकांत पाटिल हमारे मित्र हैं. वह हमेशा से भाजपा-शिवसेना गठबंधन के समर्थक रहे हैं. अब BJP में बहुत से बाहरी लोग आ गए हैं, जिन्हें हमारे (BJP-शिवसेना) 25 साल पुराने गठबंधन के महत्व के बारे में नहीं पता है. ऐसे लोगों का बीजेपी या हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है.'

हमारा हक एकनाथ शिंदे को दे दिया

संजय राउत ने कहा,'चंद्रकांत पाटिल की भावनाएं (BJP-शिवसेना गठबंधन) भाजपा में कई अन्य लोगों की भी भावनाएं हैं. मैं उनके विचारों की सराहना करता हूं. हम MVA में गए इसका कारण बीजेपी के कुछ लोग थे. हमारी असली शिवसेना छोड़कर जो नई 'डुप्लिकेट शिवसेना' बनी है, उसे बीजेपी ने पूरा समर्थन दिया है. जो हमारा हक था, उसे एकनाथ शिंदे को दे दिया गया.'

Advertisement

लगातार चल रही है बातचीत: राउत

बीजेपी और शिवसेना (UBT) के संभावित गंठबंधन को लेकर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई ऐसे लोग हैं, जो चंद्रकांत पाटिल की तरह सोचते हैं. हम इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. लेकिन इस समय हम 'वेट एंड वॉच' की नीति पर हैं. हालांकि, हमें पहले से पता है कि आगे क्या होने वाला है. मुझे संदेह है कि एकनाथ शिंदे कितने समय तक भाजपा के साथ रह पाएंगे. वह केवल सत्ता और पैसे के बल पर टिके हुए हैं.'

'दोनों दलों को देखना चाहते हैं साथ'

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने गठबंधन को लेकर शिवसेना के नेताओं की इच्छा के बारे में बात की. राउत ने कहा,'हमारे बीच गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक बात नहीं हुई है. लेकिन बीजेपी के कई नेता दोनों दलों को साथ देखना चाहते हैं. चंद्रकांत पाटिल की भावनाएं पार्टी के कई लोगों की भावनाओं से मिलती जुलती हैं. क्योंकि हमने उनके (BJP) के साथ 25 साल तक अच्छे से काम किया है'

उद्धव ठाकरे ही लेंगे अंतिम फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि यह भाजपा और शिवसेना में कई लोगों का मानना ​​है कि दोनों पार्टियों को एक साथ रहना चाहिए. क्योंकि यह एक स्वाभाविक गठबंधन है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस पर कोई भी फैसला उद्धव ठाकरे ही लेंगे.

Advertisement

(इनपुट: विक्रांत चौहान)

Live TV

Advertisement
Advertisement