नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी कर रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विकास बोरकर आवारा कुत्ते को परेशान कर रहा था, इसे देख महिला ने विकास को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, जिसके बाद कथित तौर पर विकास और उसके साथियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: Rapido ड्राइवर ने की महिला के साथ छेड़छाड़, चलते ऑटो से कूदकर बचाई जान
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि विकास और उसके साथियों ने उससे दंडवत होकर यानी जमीन पर लेट कर माफी मांगने के लिए कहा. इतना ही नहीं उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: बस में लड़की से छेड़छाड़ का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, असली घटना मान कर लोगों ने किया शेयर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये घटना बुधवार रात की है, जब दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद विकास अपने कुछ दोस्तों के साथ वापस आया और महिला को जमीन पर झुक कर माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसी घटना के बाद 44 साल की महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की, शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेश मिश्रा और पंकज बारेकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.