scorecardresearch
 

नागपुर: पिकनिक मनाने गए 7 युवक तालाब में डूबे

कुही क्षेत्र के मंगरुल तालाब में रविवार को पिकनिक मनाने गए कम से कम सात युवक डूब गए हैं. सभी युवक आशीर्वाद नगर के रहने वाले हैं. देर रात तक युवकों की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नाव में फोटो खिंचवा रहे थे.

Advertisement
X
घटना के बाद तालाब के निकट स्थानीय लोग
घटना के बाद तालाब के निकट स्थानीय लोग

नागपुर के कुही क्षेत्र के मंगरुल तालाब में रविवार को पिकनिक मनाने गए कम से कम सात युवक डूब गए हैं. सभी युवक आशीर्वाद नगर के रहने वाले हैं. देर रात तक युवकों की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नाव में फोटो खिंचवा रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नाव में छेद होने के कारण उसमें पानी भर गया और नाव डूब गई. सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया. दमकल का बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा. डूबने वाले युवकों की पहचान मकसूद शेख, चेतन वालोदे, हर्षद, गौरक्षण थाटे, राहुल वालोदे, रामचंद्र शिवरकर और सरफराज शेख के रूप में की गई है. इनके अलावा कुछ अन्य युवक भी गुड़ी पड़वा के मौके पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे.

उप जिलाधिकारी और आपदा प्रमुख रवींद्र कुंभारे ने कहा कि सूचना मिलने पर नागपुर और उमरेड के तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस से भी घटनास्थल की जानकारी ठीक से पता नहीं चल रही है. देर रात मदद कार्य में अंधेरे के कारण समस्या हुई, जिसके बाद सोमवार की सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया.

Advertisement

बचाव कार्य के बीच सीमा विवाद बताया जा रहा है कि घटनास्थल कुही और बूटीबोरी दो थानों क्षेत्रों के बीच में आता है. खबर मिलते ही दोनों थाने के कर्मी और अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन घटनास्थल किस थाने की हद में आता है इस बात को लेकर अभी भी उनमें बहस छिड़ी हुई है.

Advertisement
Advertisement