पिछले कुछ सालों में नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पर सोने की तस्करी (smuggling of gold) के कई मामले सामने आए हैं. एक बार फिर यहां कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 50 लाख का सोना और 77 लाख की घड़ियों के साथ करोड़ों रुपये का सामान जब्त किया है. जिस व्यक्ति के पास ये सब मिला है, वो शारजाह से लौटा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नागपुर के डॉ. बाबा साहब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर एक यात्री को नागपुर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) व एयर कस्टम्स यूनिट (एसीयू) ने पकड़ लिया. जब इस यात्री का बैग खोला गया तो बैग में ढेर सारे कपडे़ थे. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो कुछ शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने कपड़ों को कैंची से काटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: 1800KG सोने की तस्करी, भारत में खपाने की साजिश... चीनी नागरिक की फर्जी कंपनी के दस्तावेजों से अहम खुलासे
पुलिस ने जैसे ही कपड़ों को काटा तो अफसर हैरान रह गए. कपड़ों के बीच में सोने की परत थी, जिसे स्प्रे करके चिपकाया गया था. कपड़ों पर गोल्ड का स्प्रे करने के बाद कपडे़ को सिल दिया गया था. पुलिस ने जब इस सोने की कीमत आंकी तो कुल 50 लाख 70 हजार का सोना मिला है. इसके अलावा यात्री के पास 77 लाख रुपये कीमत के मोबाइल, स्मार्ट वॉच व सेफ्रॉन भी बरामद किया गया है.
कस्टम विभाग को पहले ही मिल गई थी तस्करी की जानकारी
पुलिस का कहना है कि एयर अरेबिया की फ्लाइट जी9-415 में सवार मोहम्मद मोगर अब्बास शारजाह से नागपुर आया था. कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की सूचना पहले से ही मिल गई थी. इसलिए विभाग की टीम अलर्ट रही. जब मोहम्मद मोगर अब्बास प्लाइट से एयरपोर्ट पर पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया. अनोखे तरह से तस्करी का मामला देख अफसर हैरान रह गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.