scorecardresearch
 

नागपुर: इमारत में लगी आग, लिफ्ट में फंसे 5 लोगों की जलकर मौत

नागपुर के गोकुलपेठ इलाके में एक इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें 3 महिलाएं और 2 बच्‍चे शामिल हैं. मामला इसलिए भी गंभीर है कि सभी की मौत लिफ्ट के अंदर फंसे होने के कारण हुई है, जबकि आम तौर पर हर जगह यह चेतवानी लिखी रहती है कि आगजनी के मामले में लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नागपुर के गोकुलपेठ इलाके में एक इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें 3 महिलाएं और 2 बच्‍चे शामिल हैं. मामला इसलिए भी गंभीर है कि सभी की मौत लिफ्ट के अंदर फंसे होने के कारण हुई है, जबकि आम तौर पर हर जगह यह चेतवानी लिखी रहती है कि आगजनी के मामले में लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गोकुलपेठ इलाके की अजिंक्य प्लाझा की पार्किंग में गुरुवार रात 12 बजे के करीब आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पार्किंग में खड़ी 10 दुपहिया गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच गाड़ियों के टायर फटने की आवाज से इमारत के 13 फ्लैट में सोए लोग जग गए और भगदड़ मच गई. इसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाले सिरिया परिवार लिफ्ट से नीचे की ओर उतरा, लेकिन लिफ्ट जैसे ही पार्किंग में पहुंची आग ने लिफ्ट को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना में सिरिया परिवार की 3 महिलाएं और 2 बच्चों की लिफ्ट में ही जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सलीला सिरिया (65), रागिणी सिरिया (32), निरांश सिरिया (3), श्रुती माली (30) और शाहना माली (2) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

दमकल अधिकारी राजेंद्र उचके के मुताबिक आग के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग सबसे पहले किसी गाड़ी में ही लगी होगी.

Advertisement
Advertisement