नागपुर के गोकुलपेठ इलाके में एक इमारत में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. मामला इसलिए भी गंभीर है कि सभी की मौत लिफ्ट के अंदर फंसे होने के कारण हुई है, जबकि आम तौर पर हर जगह यह चेतवानी लिखी रहती है कि आगजनी के मामले में लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें.
जानकारी के मुताबिक, गोकुलपेठ इलाके की अजिंक्य प्लाझा की पार्किंग में गुरुवार रात 12 बजे के करीब आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पार्किंग में खड़ी 10 दुपहिया गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच गाड़ियों के टायर फटने की आवाज से इमारत के 13 फ्लैट में सोए लोग जग गए और भगदड़ मच गई. इसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाले सिरिया परिवार लिफ्ट से नीचे की ओर उतरा, लेकिन लिफ्ट जैसे ही पार्किंग में पहुंची आग ने लिफ्ट को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना में सिरिया परिवार की 3 महिलाएं और 2 बच्चों की लिफ्ट में ही जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सलीला सिरिया (65), रागिणी सिरिया (32), निरांश सिरिया (3), श्रुती माली (30) और शाहना माली (2) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल अधिकारी राजेंद्र उचके के मुताबिक आग के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग सबसे पहले किसी गाड़ी में ही लगी होगी.