scorecardresearch
 

नागपुर: पुलिस बनकर महिला टीचर से गैंगरेप

नागपुर में एक महिला स्कूल टीचर के साथ पुलिस वाला बनकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला टीचर सोमवार रात अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी. बताया जाता है कि पांच लोग महिला और उसके साथि‍यों से पुलिस की वेश में मिले और अपने साथ किसी सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि‍ हो गई है, जबकि पुलिस अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नागपुर में एक महिला स्कूल टीचर के साथ पुलिस वाला बनकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला टीचर सोमवार रात अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी. बताया जाता है कि पांच लोग महिला और उसके साथि‍यों से पुलिस की वेश में मिले और अपने साथ किसी सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि‍ हो गई है, जबकि पुलिस अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रेप की घटना जबलपुर हाइवे पर हरिश्चंद्रवेढ़ा गांव की है. 21 वर्षीय महिला टीचर कलमना इलाके में स्थित स्वामी नारायण मंदिर दर्शन के लिए गई थी. महिला टीचर ने बताया कि मंदिर से दर्शन के बाद वह अपने दोस्त के साथ नागपुर-जबलपुर हाईवे पर लॉन्गड्राइव के लिए गई. इस बीच दोनों एक जगह रुककर बात कर रहे थे, तभी दो बाइक पर पांच लोग वहां आए और उन्होंने खुद के पुलिस होने का दावा किया.

कहा, रास्ते पर बैठना गलत है
महिला के मुताबिक, पुलिस होने का दावा करने वाले उन लोगों ने सुनसान राह पर बैठने को लेकर आपत्ति जताई और अपने साथ चलने को कहा. इसके बाद कुछ दूरी पर पांचों आरोपियों ने महिला टीचर के दोस्त की पिटाई शुरू कर दी और उसे वहां से भगा दिया और फिर युवती से गैंगरेप किया.

Advertisement

कलमना के पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवीर बंडीवार ने बताया कि घटना के बाद रात सवा दस बजे पीड़ित युवती अपने घर पहुंची और फिर पूरा मामला सामने आया. उस वक्त तक पीड़ित युवती के दोस्त ने पुलिस को अपनी दोस्त के अपहरण की जानकारी दे दी थी. मामला दर्ज करने के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें रेप की पुष्टि‍ हो गई.

युवती ने अपने बयान में बताया कि दो आरोपी 20 से 25 साल के थे, जबकि तीन अन्य 35 से 40 साल के. मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Advertisement
Advertisement