नागपुर में एक महिला स्कूल टीचर के साथ पुलिस वाला बनकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला टीचर सोमवार रात अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी. बताया जाता है कि पांच लोग महिला और उसके साथियों से पुलिस की वेश में मिले और अपने साथ किसी सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है, जबकि पुलिस अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रेप की घटना जबलपुर हाइवे पर हरिश्चंद्रवेढ़ा गांव की है. 21 वर्षीय महिला टीचर कलमना इलाके में स्थित स्वामी नारायण मंदिर दर्शन के लिए गई थी. महिला टीचर ने बताया कि मंदिर से दर्शन के बाद वह अपने दोस्त के साथ नागपुर-जबलपुर हाईवे पर लॉन्गड्राइव के लिए गई. इस बीच दोनों एक जगह रुककर बात कर रहे थे, तभी दो बाइक पर पांच लोग वहां आए और उन्होंने खुद के पुलिस होने का दावा किया.
कहा, रास्ते पर बैठना गलत है
महिला के मुताबिक, पुलिस होने का दावा करने वाले उन लोगों ने सुनसान राह पर बैठने को लेकर आपत्ति जताई और अपने साथ चलने को कहा. इसके बाद कुछ दूरी पर पांचों आरोपियों ने महिला टीचर के दोस्त की पिटाई शुरू कर दी और उसे वहां से भगा दिया और फिर युवती से गैंगरेप किया.
कलमना के पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवीर बंडीवार ने बताया कि घटना के बाद रात सवा दस बजे पीड़ित युवती अपने घर पहुंची और फिर पूरा मामला सामने आया. उस वक्त तक पीड़ित युवती के दोस्त ने पुलिस को अपनी दोस्त के अपहरण की जानकारी दे दी थी. मामला दर्ज करने के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें रेप की पुष्टि हो गई.
युवती ने अपने बयान में बताया कि दो आरोपी 20 से 25 साल के थे, जबकि तीन अन्य 35 से 40 साल के. मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.